रांची:सेना की जमीन का गलत तरीके से पेपर बनाने के आरोप में पिछले कई महीनों से जेल में बंद अफसर अली को प्रोडक्शन वारंट के तहत मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. अफसर अली के अलावा सद्दाम अंसारी को भी ईडी की टीम ने अदालत में पेश किया. ईडी ने कोर्ट से दोनों को रिमांड पर देने का अनुरोध किया. ईडी के वकील की दलील सुनने के बाद न्यायाधीश ने सद्दाम अंसारी को चार दिन और अफसर अली के लिए छह दिन के रिमांड की स्वीकृति दे दी है.
अफसर अली और सद्दाम अंसारी को आमने-सामने बिठाकर ईडी करेगी पूछताछ
अब ईडी की टीम अफसर अली और सद्दाम अंसारी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी. हालांकि सद्दाम अंसारी से ईडी की टीम पिछले आठ दिनों से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी. वहीं अफसर अली को प्रोडक्शन वारंट के तहत रिमांड पर लिया गया है.
सद्दाम जमीन का फर्जी डीड और पेपर बनाने में है एक्सपर्ट
मालूम हो कि सद्दाम अंसारी फर्जी डीड और जमीन का पेपर बनाने में एक्सपर्ट है, जबकि अफसर अली जमीन के फर्जी पेपर को लोगों के सामने सही बताकर पेश करता था. बता दें कि अफसर अली और सद्दाम अंसारी से ईडी की टीम अब हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में पूछताछ करेगी.
बरगाईं की जमीन का म्यूटेशन कराने के मामले में होगी पूछताछ