लखनऊ : टैक्स चोरी करने के मामले में ईडी ने सहारनपुर स्थित देशी शराब कंपनी की 7 करोड़ 31 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली. यह संपत्ति टपरी के युसूफपुर में स्थित कोआपरेटिव कंपनी लि.(सीसीएल) की थी. प्रबंधक और कर्मचारी एक ही गेट पास व इनवाइस पर 2 गाड़ी शराब बाहर निकाल रहे थे. इससे करोड़ों की टैक्स की चोरी हो रही थी. एजेंसी इससे पहले भी इस फक्ट्री की 27 करोड़ 42 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है.
दरअसल, वर्ष 2021 में एसटीएफ को देशी शराब फैक्ट्री कोआपरेटिव कंपनी लि.(सीसीएल) में करोड़ों के टैक्स चोरी करने की शिकायत मिली थी. एसटीएफ ने फैक्ट्री छापेमारी की तो संचालक व अधिकांश कर्मचारी फरार हो गए. इसके बाद सहारनपुर में इस फैक्ट्री के अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जांच में सामने आया था कि फैक्ट्री के संचालक आबकारी विभाग के अफसरों और कर्मचारियों की मिलीभगत से यह टैक्स चोरी कर रहे थे. कई ट्रांसपोर्टर भी उनका साथ दे रहे थे.