सिरसा : हरियाणा के सिरसा में आज ईडी ने रेड मारी है. बताया जा रहा है कि फर्जी फर्म के मामले में ये कार्रवाई की गई है. सिरसा में 7 जगहों पर ये रेड एक साथ चल रही है.
ईडी ने 7 जगहों पर रेड मारी :जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम आज सुबह चार बजे सिरसा पहुंची. करीब 40 गाड़ियों में सवार होकर आए ईडी के अधिकारियों ने सात टीमों का गठन किया था. सभी टीमों ने एक साथ पदम बंसल, महेश बंसल, वीरेंद्र गुप्ता समेत बाकी आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी. सुबह-सुबह पहुंची ईडी की टीम को देखकर आरोपी और उनके परिजन घबरा गए. सुरक्षा के लिए ईडी के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे.
रेड के दौरान बिगड़ी तबीयत :ईडी की टीम ने सिरसा के एफ ब्लॉक में पदम बंसल के घर पर रेड की. उस वक्त पदम बंसल और उनका परिवार घर पर ही था. टीम के अचानक पहुंचने से बंसल की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें घबराहट होने लगी. हालांकि रेड के दौरान न तो किसी को घर के अंदर जाने दिया गया और ना ही बाहर आने दिया गया. लेकिन जब बंसल की पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें फौरन एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. शुरुआती इलाज के कुछ देर बाद उन्हें फिर से घर ले जाया गया.
ईडी की मामले में जांच जारी :टीम ने आरोपियों के अनाज मंडी स्थित प्रतिष्ठान जनता, भवन रोड अग्रसेन कॉलोनी, नंदन वाटिका, हुड्डा सेक्टर सिरसा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी छापा मारा है. इन स्थानों पर आरोपियों के घर, दुकान और व्यापारिक प्रतिष्ठान है. ईडी की टीम सभी जगहों पर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. इस बारे में अधिकारियों ने मीडिया से कोई बात नहीं की. अभी तक कई आरोपियों के नाम जांच में सामने आ चुके हैं. ईडी की टीम ये जांच कर रही है कि आरोपियों के पास इतनी संपत्ति कहां से आई. क्या आरोपियों ने पूरी संपत्ति फर्जी फर्म बनाकर ही बनाई है या फिर उनके आय का अन्य कोई स्रोत भी है. अभी ईडी केवल जांच कर रही है. अगर जांच में आय के स्रोत नियमों के मुताबिक नहीं मिले तो ईडी इस मामले में केस भी दर्ज कर सकती है.