पटनाः आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में ईडी ने बिहार प्रीमियर लीग के संयोजक रहे ओम प्रकाश तिवारी के दफ्तर और आवास में छापेमारी की. कदमकुआं थाना इलाके के बुद्ध स्मृति के पास बने दीप लीला कॉम्पलेक्स में अस्तित्व इंटरप्राइजेज के नाम से ओ पी तिवारी का दफ्तर है, जहां सुबह 10 बजे से ईडी की छापेमारी चल रही है.
आधा दर्जन गाड़ियों से आए ईडी अधिकारीः जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे आधा दर्जन गाड़ियां अपार्टमेंट के पास पहुंची और गाड़ी से आए लोग अपार्टमेंट का गेट खुलवाने के बाद सीधे अस्तित्व इंटरप्राइजेज के ऑफिस में एंट्री कर गये. इस छापेमारी में दिल्ली और पटना के दर्जनों अधिकारी मौजूद हैं. बताया जाता है कि ये छापेमारी ओमप्रकाश तिवारी नाम के व्यक्ति के ऑफिस और आवास में हो रही है, जो बिहार प्रीमियर लीग के संयोजक रह चुके हैं.
पटना नगर निगम में रजिस्टर्ड है अस्तित्वा कंपनीः बताया जाता है कि बीपीएल के संयोजक रहे ओम प्रकाश तिवारी की अस्तित्वा नाम की कंपनी पटना नगर निगम में रजिस्टर्ड है. ओम प्रकाश तिवारी ही इस कंपनी के डायरेक्टर हैं. सूत्रों की मानें तो तिवारी पर फर्जी कंपनी बनाकर लाखों रुपये की उगाही करने के आरोप हैं. इसी मामले में ईडी की ये छापेमारी चल रही है.