हजारीबागः झारखंड के राजनीति में मंगलवार का दिन उथल-पुथल भरा रहा. कांग्रेस से बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और उनके सगे संबंधियों के लगभग 17 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. ये कार्रवाई हजारीबाग और रांची के विभिन्न ठिकानों पर हुई है.
मंगलवार सुबह 7:00 बजे से हजारीबाग के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी की गई. शहर से लेकर गांव तक ईडी के पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मी इस दौरान सक्रिय रहे. शहर के हुरहुरू विधायक के आवास में ईडी ने छापेमारी की. पहले ऐसा प्रतीत हुआ कि उनके सिर्फ एक ही ठिकाने में ही छापेमारी चल रही है. जैसे-जैसे समय बिताता चला गया वैसे-वैसे अलग-अलग ठिकानों की जानकारी भी सामने आने लगी. शाम होते-होते लगभग एक दर्जन से अधिक ठिकानों में छापेमारी की बात सामने आई है. इस कार्रवाई के दौरान सभी ठिकानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए. कटकमदाग के मयातु गांव में महावीर साहू के घर पर छापेमारी हुई है जो पूर्व मुखिया पूर्णिमा देवी के पति हैं, उनके बेटे का नाम कुलदीप है. इनके यहां दो गाड़ी से पदाधिकारी छापेमारी करने के लिए पहुंचे. जिनमें 8 प्रवर्तन निदेशालय के पदाधिकारी थे और 5 से अधिक सीआरपीएफ के जवान भी शामिल रहे.
वहीं खजांची तलाब स्थित जाने-माने कोयला व्यवसाय राजेंद्र साहू के घर में भी ईडी की छापेमारी हुई है. उनके घर में 1 साल पहले भी इनकम टैक्स की छापेमारी हुई थी, जो लगभग तीन दिनों तक चली थी. इस बार उनके यहां ईडी की छापेमारी की सूचना है. उनके आवास पर भी सीआरपीएफ की टीम को देखी जा सकती है. बताया जाता है कि चार सदस्यीय टीम उनके घर में छापेमारी कर रही है.
एक तरफ यह सूचना थी कि विधायक अंबा प्रसाद लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है तो दूसरी ओर ईडी ने छापेमारी की है. ईडी की छापेमारी से राजनीतिक घरानों में खलबली सी मची हुई है. छापेमारी किन बातों को लेकर चल रही है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. जो सूचनाओं मिल रही है कि आय से अधिक संपत्ति को लेकर ही ईडी ने छापेमारी की हैं. बता दें कि कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ ईडी के रांची जोनल आफिस में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत की गई थी. इसी के आधार पर ईडी के डिप्टी डायरेक्टर स्तर के अधिकारी ने पुलिस से विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ दर्ज सारे एफआईआर की जानकारी मांगी थी.
इस छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज ईडी के हाथ लगने की बात कही जा रही है. उन दस्तावेजों को ईडी अब खंगाल रही है ताकि जो आरोप लगे हैं उनकी तफ्तीश की जा सके. सूत्रों के अनुसार विधायक अंबा प्रसाद की मां निर्मला देवी से उनके आवास में ईडी की कर्मियों ने पूछताछ की है. वहीं रांची स्थित विधायक आवास में अंबा प्रसाद से भी पूछताछ की गई है. अंबा प्रसाद के आवास में काम करने वाले कर्मियों से भी इस दौरान जानकारी ली गई है. इस छापेमारी में अब तक क्या बरामद हुआ इसे लेकर कोई भी पदाधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है. मंगलवार को दिनभर ईडी के पदाधिकारी एक से दूसरे ठिकाने पर आते जाते देखे भी गए हैं.