रांचीः जमीन माफिया कमलेश से ईडी जमीन घोटाले को लेकर पूछताछ कर रही है. कमलेश से पूछताछ के लिए ईडी ने अदालत से पांच दिनों का रिमांड हासिल किया है. बुधवार कमलेश के रिमांड का पहला दिन है.
जेल से लाया गया ईडी कार्यालय
मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जमीन माफिया कमलेश को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के जोनल कार्यालय लाया गया. मेडिकल जांच के बाद कमलेश से ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की. कमलेश पर 300 एकड़ से ज्यादा जमीन के फर्जी कागजात बना कर बेच देने का आरोप है.
शुक्रवार को हुई थी गिरफ्तरी
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार रात के तकरीबन 8 बजे एजेंसी ने पूछताछ के बाद जमीन माफिया कमलेश को गिरफ्तार किया था. शनिवार को कोर्ट में उसे पेश किया गया था जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया था. सोमवार को कमलेश की रिमांड को लेकर सुनवाई हुई, सुनवाई के बाद एजेंसी को अदालत ने कमलेश से पूछताछ के लिए 5 दिनों का रिमांड मुकर्रर किया था. रिमांड की अवधि बुधवार से शुरू हुई है.