कोटा. अगर आप भी अपनी जरूरी चीजें ऑनलाइन वेबसाइट्स से ऑर्डर कर मंगवाते हैं तो यह खबर आपके लिए है. हमारे निजी जीवन में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ई-कॉमर्स कंपनियों का मुनाफा व टर्नओवर भी दिन दुगना और राज चौगुना बढ़ रहा है, लेकिन यह खबर आपको झटका दे देगी, क्योंकि कोटा में वेबसाइटों से ऑर्डर कर मंगवाए गए प्रोडक्ट के नकली आने का मामला सामने आया है. जब कोई व्यापारी ई-कॉमर्स वेबसाइटों से थोक में अधिक प्रोडक्ट मंगवाता है तो धोखे के चांस और अधिक बढ़ जाते हैं. इस मामले में कोटा पुलिस ने एक प्रकरण दर्ज किया है.
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन का कहना है कि दरअसल, महाराष्ट्र के ठाणे निवासी पीयूष यशवंत रावत ने कुन्हाड़ी थाने में एक मुकदमा दर्ज करवाया. इसमें उन्होंने बताया कि वे ईआईपीआर प्राइवेट लिमिटेड के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर है. उनकी कंपनी की क्लाइंट गोदरेज ने उन्हें अपने नकली प्रोडक्ट की छानबीन करने का काम सौंपा था. इसी कड़ी में उन्होंने कोटा के लैंडमार्क सिटी स्थित टाउनशॉप और फ्रेंड्स मिनी मार्ट में मंगलवार को तहकीकात की थी. इस दौरान उन्होंने पाया कि गोदरेज कंपनी से मिलते जुलते हूबहू गुड नाइट के लिक्विड रिफिल वहां मौजूद थे, जहां एक-दो नहीं पूरे 49 नग मिले, जो कि गुड नाइट के नकली प्रोडक्ट थे. ये मच्छर भगाने के काम आते हैं. इस पर उन्होंने कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया है.