नई दिल्ली:दिल्ली में आज विजयदशमी का त्योहार बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. इस विशेष अवसर पर करोल बाग और झंडे वाला फुटपाथ पर कुंभकरण, रावण और मेघनाथ के छोटे और बड़े पुतले बेशुमार दिखाई दें रहे हैं. रावण, जो बुराई का प्रतीक है, का वध करने की परंपरा के साथ लोग उत्साह के साथ अपने-अपने घरों के लिए पुतले खरीदने के लिए निकल पड़े हैं.
पुतले बेचने वाले रविंद्र राठौर ने बताया कि उन्होंने पिछले दो-तीन महीनों से पुतले बनाने में मेहनत की है. "रामलीला की शुरुआत के साथ पिछले 8-9 दिनों से पुतलों की बिक्री तेज़ हो गई है. आज विजयदशमी है और यह इस त्योहार का अंतिम दिन है. हमारा लक्ष्य है कि रात 12:00 बजे तक सभी पुतले बिक जाएं.
रविंद्र के पास 400 रुपये से शुरू होकर 2025 रुपये तक के पुतले उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा मध्यम वर्ग के लिए पुतले लगभग एक हजार से लेकर 1100 रुपये तक के हैं. "रावण, कुंभकरण और मेघनाथ सभी के पुतले हमारे पास उपलब्ध है.