कुल्लू: आज देशभर समेत हिमाचल प्रदेश में धूमधाम से दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है. कुल्लू में 13 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आगाज होगा. जबकि 19 अक्टूबर को इसका समापन होगा. वहीं, ढालपुर में आयोजित होने वाले कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में 14 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय कल्चर परेड का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विभिन्न देशों से आए कलाकारों के साथ भारत के विभिन्न राज्यों से आए कलाकार अपनी-अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे.
कुल्लू कार्निवाल का आयोजन
दशहरा उत्सव कमेटी के अध्यक्ष एवं सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया, "14 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय कल्चर परेड का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा 19 अक्टूबर को कुल्लू कार्निवाल का भी आयोजन किया जाएगा. 18 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय और भारत के कलाकारों के साथ एक मिश्रित कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि एक-दूसरे की संस्कृति का आदान-प्रदान हो सके."
विभिन्न देशों के राजदूतों का होगा आयोजन
सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि इसके अलावा विभिन्न देशों के राजदूतों का भी यहां पर एक सम्मेलन होगा. जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के द्वारा की जाएगी. इसमें भी भारत और अन्य देशों के व्यापार को लेकर चर्चा की जाएगी. सुंदर ठाकुर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को लेकर सभी तैयारियां प्रशासन के द्वारा पूरी कर ली गई हैं और रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.
ग्रामीण खेलकूद उत्सव का आयोजन
सुंदर ठाकुर ने बताया कि कुल्लू के कला केंद्र और रथ मैदान में दो स्टेज बनाए गए हैं और दोनों ही जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. रथ मैदान में दोपहर के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्र से आए लोग दोपहर को भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मजा ले सकें. उन्होंने बताया कि इसके अलावा ग्रामीण खेलकूद उत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी, वॉलीबॉल के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. ग्रामीण इलाकों के महिला मंडलों के लिए यहां पर रस्सा कशी की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी.