रायपुर : बड़े जोर शोर से रायपुर रेल मंडल में दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई थी. वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच हैं. लेकिन इसमें यात्रियों की कमी देखने को मिल रही है. रोजाना वंदे भारत ट्रेन में 70% सीटें खाली जा रही हैं. ऐसे में वंदे भारत ट्रेन में 16 के बजाए 8 कोच करने की तैयारी रेलवे ने की है.
8 कोच वाली नई ट्रेन का इंतजार :आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन में रोजाना 30% यात्री ही सफर कर रहे हैं बाकी 70% सीटें खाली जा रही है. रायपुर रेल मंडल की माने तो इसके लिए एक माह पहले ही कोच कम करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था. जिसके बाद ही इस तरह का फैसला लिया गया है. वंदे भारत ट्रेन के कोच को अलग नहीं किया जा सकता. इसलिए रेलवे बोर्ड 8 कोच का नया रैक भेजेगा तभी 16 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन को वापस भेजा जाएगा.
रायपुर रेल मंडल के दुर्ग से विशाखापट्टनम चलने वाली 16 कोच के वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों की पर्याप्त संख्या नहीं होने के कारण अब इसे 8 कोच लगाकर चलाया जाएगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड को 1 महीने पहले ही प्रस्ताव भेज दिया गया है. जब 8 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन आ जाएगी उसके बाद 16 कोच वाली इस वंदे भारत ट्रेन को वापस भेज दिया जाएगा- अवधेश कुमार त्रिवेदी,सीनियर डीसीएम
30 फीसदी ही मिले यात्री :रायपुर रेल मंडल के दुर्ग से विशाखापट्टनम चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 2 एग्जीक्यूटिव क्लास और 14 चेयर कार कोच हैं. जिसमें कुल 1128 यात्रियों की बैठने की क्षमता है. लेकिन इस ट्रेन का किराया महंगा होने के कारण यात्रियों ने इससे दूरी बनाई है. हर दिन इस ट्रेन में केवल 30% यात्री ही सफर कर रहे हैं. 70% सीटें खाली जा रही है.