डूंगरपुर : जिले में एसपी मोनिका सेन के निर्देशन में साइबर ठगों के खिलाफ चलाए जा रहे "ऑपरेशन साइबर शील्ड" के तहत साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. साइबर थाना पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देशभर में लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया है. पुलिस ने आरोपियों से 10 मोबाइल, कई फर्जी सिम कार्ड और एक लैपटॉप भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
साइबर थाना इंचार्ज गिरधारी लाल ने बताया कि 17 जनवरी को साइबर थाने में शिकायत आई थी कि इंदौड़ा गांव के पास कुछ युवक एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को लड़कियां उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं. सूचना पक्की होने पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी और कुछ युवकों को डिटेन कर उनके मोबाइल फोन की जांच की.