अंबाला : देश की राजधानी दिल्ली के गाजीपुर में लोग कूड़े के पहाड़ से खासे परेशान है और उससे निजात पाना चाहते हैं. देश में स्वच्छता अभियान भी चल रहा है लेकिन इस बीच अंबाला नगर निगम के अधिकारियों ने दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाइवे पर शहर के एंट्री प्वाइंट पर डंपिंग जोन बना दिया है.
आपको बता दें कि शहर के वार्ड 9 और वार्ड 1 के बीच में पड़ने वाला रास्ता नेशनल हाईवे से शहर में दाखिल होने वाले मार्गों में से एक मुख्य मार्ग है. वहीं शहर की मुख्य सब्जी मंडी भी इस डंपिंग जोन से चंद कदम की दूरी पर है. ऐसे में यहां खुलेआम कूड़ा गिराए जाने से अब यहां से लोगों का गुजरना भी मुश्किल हो गया है. आलम ये है कि इस डंपिंग जोन से पैदा होने वाली बदबू की वजह से आसपास के इलाके में दुकानदारों और वहां रहने वाले लोगों का सांस ले पाना भी मुश्किल होता जा रहा है. दुकानदार और स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में बदबू की वजह से ग्राहक भी दुकान पर नहीं आते. डंपिंग जोन हटाने के लिए प्रशासन से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन किसी ने उनकी सुनवाई नहीं की.