झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीता सोरेन का इंडिया गठबंधन पर हमला, कहा- एक एक करके सब जेल जा रहे हैं, जेल भरो अभियान कब तक चलेगा - Sita Soren statement - SITA SOREN STATEMENT

Sita Soren targets India Bloc. दुमका लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी सीता सोरेन ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को लेकर तल्खी दिखाई है. दुमका में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इंडिया ब्लॉक ने नेताओं पर बड़ा हमला बोला है.

Dumka Lok Sabha seat BJP candidate Sita Soren targets India Bloc leaders
दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने इंडिया ब्लॉक के नेताओं पर निशाना साधा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 16, 2024, 1:25 PM IST

सीता सोरेन का इंडिया गठबंधन पर हमला

दुमकाः इंडिया गठबंधन के नेता जनता के सामने मुंह दिखाने के लायक नहीं रह गये हैं. इनके कारनामों की वजह से झारखंड में जेल भरो अभियान चल रहा है. इनके पास विकास का कोई विजन नहीं है. ये कहना है दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन का. ये तमाम बातें उन्होंने दुमका में प्रेस वार्ता के दौरान कही हैं.

दुमका लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी सीता सोरेन ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन कर इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने जनता को ठगा है. इस वजह से ये आम जनमानस के सामने मुंह दिखाने के लायक नहीं रह गए हैं. उनकी इन्हीं कारनामों की वजह से पिछले कुछ वर्षों से झारखंड में जेल भरो अभियान चल रहा है, जिसकी एक कड़ी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी हैं.

बीजेपी नेता सीता सोरेन ने आगे कहा कि इस महागठबंधन के नेताओं के पास विकास का कोई विजन ही नहीं है. ऐसे में ये जनता के सामने जाने से कतरा रहे हैं और छोटे-छोटे कमरों में सिमट कर रह गए हैं. सीता सोरेन ने कहा कि मैं लगातार दुमका लोकसभा चुनाव में लोगों से जनसंपर्क कर रही हूं, मुझे जनता का काफी आशीर्वाद मिल रहा है. झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता को यह पता है कि मैं भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हूं और इस देश को विकास के रास्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही ले जा सकते हैं.

नलिन सोरेन ने नहीं किया विकास, वे बीज घोटाले में फंसे हुए हैं- सीता सोरेन

भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीता सोरेन ने दुमका लोकसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन की आलोचना की. उन्होने कहा कि वे शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से लगातार सात बार के विधायक हैं पर अभी चुनाव प्रचार के दौरान मैं जब उनके क्षेत्र में गई तो वहां की जनता की स्थिति काफी दयनीय है. विकास कार्य कुछ हुआ ही नहीं, पता नहीं वे किस युग में जी रहे हैं. ऐसे में जब नलिन सोरेन लोकसभा के प्रत्याशी बन गए हैं तो उनके पास तो विकास का कोई मुद्दा ही नहीं है, वे तो बीज घोटाले में फंसे हुए हैं.

उलगुलान रैली में गरीब जनता को किया जाएगा परेशान

सीता सोरेन ने कहा कि महागठबंधन के द्वारा रांची में 21 अप्रैल को उलगुलान रैली का आयोजन किया जा रहा है, उसमें गरीब जनता को परेशान किया जाएगा. क्योंकि इस भीषण गर्मी में गरीब जनता को लालच देकर इस रैली में महागठबंधन के नेता भीड़ बढ़ाने के लिए ले जाएंगे पर जनता सब समझती है. हेमंत सोरेन के लिए उनके प्रति कोई संवेदना नहीं है क्योंकि वे अपनी करनी की वजह से आज जेल में हैं.

इसे भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पहुंचीं दुमका के जामा विधानसभा क्षेत्र, जनता से मांगा आशीर्वाद, कहा- हेमंत सरकार में नहीं सुनी जाती थी मेरी बात - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढे़ं- दुमका सीट पर सीता और नलिन के बीच कांटे की टक्कर, किसकी होगी जीत, किसे मिलेगी हार, जानिए विशेषज्ञों की राय - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन से खास बातचीत: सीता सोरेन के खिलाफ अच्छे वोटों से जीत का दावा, दुमका क्षेत्र का विकास होगा मुद्दा - Nalin Soren Exclusive interview

ABOUT THE AUTHOR

...view details