झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सहेली संग मिलकर प्रेमिका ने की थी प्रेमी की हत्या, अब जेल में कटेगी जिंदगी - Dumka court sentenced culprits - DUMKA COURT SENTENCED CULPRITS

Dumka court. दुमका कोर्ट ने हत्या मामले में दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने दोनों पर जुर्माना भी लगाया है. मामला 2022 के जामा थाना क्षेत्र का था.

Dumka court sentenced culprits in murder case to life imprisonment
दुमका व्यवहार न्यायालय (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 29, 2024, 7:20 AM IST

दुमकाः जिला अदालत ने दो साल पहले 17 वर्षीय प्रेमी की हत्या मामले में दो आरोपी शिवानी किस्कू और उसकी सहेली अनीता सोरेन को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और दस हजार रुपया जुर्माना की सजा सुनाई है. वहीं एक अन्य आरोपी जीतलाल मरांडी को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया.

14 गवाहों ने दिए अपने बयान

दुमका के तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश राजेश सिन्हा की अदालत में बुधवार को सजा के बिंदु पर सुनवाई हुई. इस मामले में सरकार की ओर से एपीपी खुशबूद्दीन अली ने बहस की. 14 गवाह पेश किए गए. गवाहों के बयान के आधार पर अदालत ने दोनों को दोषी पाया और सजा सुनाई.

क्या है पूरा मामला

दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय महादेव रायडीह की शिक्षिका मिनौती मकलु मरांडी ने सात जुलाई 2022 को जामा थाना में अनीता साेरेन, शिवानी किस्कू और जीतलाल मरांडी के खिलाफ अपने पुत्र की हत्या का मामला दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया था कि उसका बेटा अगस्टीन टुडू थोड़ी देर में आने की बात कहकर घर से निकला. काफी देर तक वापस नहीं आया तो खोजबीन की.

इसी क्रम में गांव के कुछ लोगों से पता चला कि उसका बेटा तीनों आरोपियों के साथ चूटोनाथ पहाड़ी की ओर जाते हुए देखा है. शिक्षिका तीनों के घर गई, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. देर शाम को पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. गायब होने के दो सप्ताह बाद शिवानी किस्कू की गिरफ्तारी हुई. उसकी निशानदेही पर बचे हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया.

तीनों की निशानदेही पर चुटो पहाड़ के ऊपर उक्त युवक का सड़ा गला शव बरामद हुआ. पूछताछ में शिवानी ने बताया कि उसने अगस्टिन से शादी करने के लिए अपना सब कुछ साैंप दिया था. इसके बाद भी वह ऊपर बहाल गांव की एक अन्य युवती से प्यार करने लगा. सात जुलाई को उसने अगस्टीन को पहाड़ पर ले जाकर उससे कहा कि वह उसे छोड़ दे.

वह तैयार तो नहीं हुआ इसके उलट वह मारपीट करने लगा. शोर मचाने पर शिवानी किस्कू को उसकी सहेली अनीता और एक अन्य परिचित जीतलाल ने आकर बचाने का प्रयास किया तो उनसे भी मारपीट करने लगा. गुस्से में आकर जीतलाल ने पीछे से पकड़ लिया और दोनों ने उसकी निकर के ही नाड़े से गला घोंट कर मार दिया और शव को पहाड़ के ऊपर ही फेंक दिया. जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया था.

ये भी पढ़ेंः

दुमका में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत, कई दिनों से था बीमार - prisoner Death of dumka Jail

हत्या के दोषी को सश्रम आजीवन कारावास की सजा, पलामू कोर्ट ने सुनाया फैसला

झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डॉ विद्युत रंजन ने पोड़ाहाट एसडीएम कोर्ट का किया उद्घाटन, कहा-कम समय में नागरिकों को न्याय दिलाने की होगी कोशिश - Podahat SDM Court

ABOUT THE AUTHOR

...view details