राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: बारां में रिश्तों का खून! भाई ने छोटे भाई की धारदार हथियार से की हत्या, क्या था विवाद?

बारां जिले में एक व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई की हत्या कर दी है. दोनों कोटा से इसके लिए बारां पहुंचे.

Murder in Baran
बारां में दिवाली के दिन बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की (Photo ETV Bharat Baran)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

बारां: शहर से लगते हुए दुर्जनपुरा गांव में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ मिलकर धारदार हथियार से छोटे भाई की हत्या कर दी है. यह वारदात दिवाली के दिन ही हुई. घटनाक्रम को अंजाम देने के लिए दोनों पिता पुत्र कोटा से बारां पहुंचे थे. सूचना मिलने पर आला पुलिस अधिकारी मौके पर गए. फॉरेंसिक और एमओबी टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

बारां के कोतवाली थानाधिकारी रामविलास मीणा ने बताया कि कोटा निवासी रामलाल का उसके छोटे भाई 35 वर्षीय बनवारी पुत्र रामचंद्र के साथ पैतृक संपति और जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों ने अपनी पुश्तैनी जमीन और मकान बेच दिया था. पैसों के बंटवारे को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था. इसके बाद बनवारी अपने ससुराल में जाकर परिवार के साथ रहने लग गया था. तब से रामलाल अपने छोटे भाई से नाराज रहने लगा था.

पढ़ें: मां ने करवाई बेटे-बहू की हत्या, भाई के साथ मिलकर रची साजिश, ये थी वजह

रात में कहीं छुप गए, सुबह हत्या की:सीआई मीणा ने बताया कि यह हत्या करने के लिए आरोपी पिता रामलाल अपने नाबालिग पुत्र के साथ रात को ही कोटा से बारां पहुंच गया और दोनों रात भर कहीं छुप गए. सुबह 5 बजे के आसपास उठकर दुर्जनपुरा गांव में बनवारी के घर गए. यहां पर धारदार हथियारों से वारकर दोनों ने बनवारी की नृशंस हत्या कर दी. इसके तुरंत बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

हत्या का मामला दर्ज:थानाधिकारी ने बताया कि हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. फरार दोनों बाप बेटों को पकड़ने के लिए टीम भेजी हुई है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दूसरी तरफ मृतक 35 वर्षीय बनवारी पुत्र रामचंद्र के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details