राजस्थान

rajasthan

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कोटा मंडल से गुजरने वाली ये 12 ट्रेन रहेंगी रद्द - 12 trains cancelled by Railway

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 10:37 PM IST

जबलपुर रेल मंडल के मालखेड़ी और भोपाल रेल मंडल के महादेव खेड़ी स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के चलते कोटा मंडल से गुजरने वाली 12 ट्रेनों को रद्द किया है. ये ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेंगी.

12 trains cancelled by Railway
कोटा मंडल से गुजरने वाली 12 ट्रेनें रद्द (ETV Bharat Kota)

कोटा.पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के मालखेड़ी और भोपाल रेल मंडल के महादेव खेड़ी स्टेशन पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. इसके चलते प्रीनॉन इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य करवाया जाना है. इसी के चलते कोटा रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है. यह अपने प्रारंभिक स्टेशन से ही रद्द रहेंगी.

कोटा के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय का कहना है कि मालखेड़ी स्टेशन पर 16 जून से 5 जुलाई के बीच कार्य तक होगा. इसी तरह से महादेव खेड़ी स्टेशन पर 6 जुलाई से 10 जुलाई के बीच कार्य करवाया जाना है. इस समय कोलकाता, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, संतरागाछी, पुरी और दुर्ग से आने जाने वाली रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं.

पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दें : दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर सिग्नल प्रणाली हुई फेल, कई ट्रेनें अटकी - Trains Affected

यह रेलगाड़िया रहेंगी रद्द:

  1. ट्रेन नम्बर 19607 कोलकाता मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 व 27 जून और 4 जुलाई को कोलकाता से.
  2. ट्रेन नम्बर 19608 मदार कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 जून और 1 जुलाई को रद्द रहेगी.
  3. ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर सिटी कोलकाता शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 जून को रद्द रहेगी.
  4. ट्रेन नंबर 20972 कोलकाता शालीमार उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 जून को रद्द रहेगी.
  5. ट्रेन नम्बर 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट 16, 23 व 30 जून को रद्द रहेगी.
  6. ट्रेन नम्बर 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट 19 व 26 जून और 3 जुलाई को निरस्त रहेगी.
  7. ट्रेन नम्बर18009 सांतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 व 28 जून को कैंसिल रहेगी.
  8. ट्रेन नंबर 180010 अजमेर सांतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 व 30 जून को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
  9. ट्रेन नम्बर 18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 जुलाई कैंसिल रहेगी.
  10. ट्रेन नम्बर18208 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
  11. ट्रेन नंबर 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 जून को कैंसिल की गई है.
  12. ट्रेन नम्बर 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक 1 जुलाई को रद्द की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details