दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

होली के मद्देनजर दिल्ली के तीन प्रमुख बस अड्डे से 200 अतिरिक्त बसें चलाएगा UP रोडवेज - Uttar Pradesh Transport Corporation

200 additional buses runs on holi: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने होली को लेकर विशेष तैयारी की है. दिल्ली के तीन बस अड्डों से 200 अतिरिक्त बसें चलायी जाएगी. जिससे यात्री सुविधा से अपने त्योहार पर घर पहुंच सके .

होली के मद्देनजर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की विशेष तैयारी
होली के मद्देनजर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की विशेष तैयारी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 19, 2024, 2:10 PM IST

होली के मद्देनजर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की विशेष तैयारी,

नई दिल्ली :त्योहारों को लेकर सभी परिवहन विभाग अपनी तरफ से विशेष तैयारी करते है. यात्रियों को सुविधायुक्त सफर कराना हर विभाग का लक्ष्य होता है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने होली के त्योहार को देखते हुए बस सेवाओं में इजाफा किया है. आमतौर पर ट्रेनों में त्योहार के एक महीने से पहले ही टिकट की बुकिंग शुरू हो जाती है. ऐसे में लोगों के पास परिवहन का एक ही विकल्प बस नजर आता है.

दिल्ली में तीन बस अड्डे से यूपी परिवहन विभाग बस सेवाओं का संचालन करता है. जिसमें आनंद विहार सराय काले खान और कश्मीरी गेट से यूपी परिवहन निगम की बसें यूपी के विभिन्न शहरों के लिए रवाना होती हैं.होली के त्योहार को देखते हुए परिवहन निगम ने ट्रेनों में टिकट की मारामारी से सबक लेते हुए परिवहन निगम ने बस सेवाओं में इजाफा किया है. होली के समय तीनों बस स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है. ऐसे में प्रयास है कि अनाउंसमेंट के माध्यम से लगातार यात्रियों को जानकारी दी जा सके जिससे कि यात्रियों को बसों को ढूंढने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.

क्षेत्रीय प्रबंधक ए के दास होली को देखते हुए परिवहन निगम द्वारा व्यवस्था की जा रही है. अनुबंधित बसों समेत विभाग के पास तकरीबन 929 बसे हैं जिसमें एसी बसें भी शामिल हैं. होली को ध्यान में रखते हुए 200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही बस के फेरे बढ़ाने पर भी फोकस किया जा रहा है. परिवहन विभाग का प्रयास है की होली के पर्व पर घर जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.

ये भी पढ़ें :देश के सभी शहरों, कुछ लंबे मार्गों पर ई-बसें शुरू करेगी सरकार: गडकरी

मुख्य रूप से दिल्ली से पूर्वी उत्तर प्रदेश होली के त्योहार पर बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में पूरी उत्तर प्रदेश के सभी रूटों पर विशेष फोकस किया जा रहा है. गोरखपुर, देवरिया, सनौली, लखनऊ, कानपुर आदि क्षेत्रों के लिए बस सेवा को होली के त्योहार के पहले और पुख्ता किया जा रहा है. दिल्ली और के नजदीकी क्षेत्र अलीगढ़, बदायूं, एटा आदि क्षेत्रों के लिए भी फेरों की संख्या बढ़ाई गई है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली की सड़कों पर रोजाना खराब होती हैं 200 से अधिक बसें, गर्मी में और बढ़ेगी समस्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details