उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब के नशे में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुल की तारों पर बैठकर किया हंगामा, पुलिस भी हुई परेशान

पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने श्रीनगर के नैथाणा पुल पर शराब के नशे में जमकर बवाल काटा.

DRAMA OF DRUNK YOUTH
शराब के नशे में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 2, 2024, 5:52 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 7:42 PM IST

श्रीनगरःपौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में पुलिस ने देर रात अलकनंदा नदी में डूब रहे व्यक्ति को बचाया. नदी में डूबने से पहले व्यक्ति नदी के ऊपर बने पुल की तारों पर लटका रहा. व्यक्ति अपनी पत्नी से झगड़े के बाद नाराजगी में अपनी बेटी के साथ घर से निकल गया था. पुलिस जवानों ने बेटी को भी सकुशल मां को सौंप दिया है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात श्रीनगर पुलिस को कुछ लोगों ने सूचना दी कि नैथाणा पुल पर एक बच्ची की रोने की आवाज आ रही है. पुलिस के पहुंचने से पहले लोगों ने मौके पर देखा कि बच्ची पुल पर रो रही है, जबकि एक व्यक्ति पुल की तारों के सहारे लटका हुआ है. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने युवक का रेस्क्यू शुरू किया. लेकिन कुछ देर बाद युवक नदी में जा गिरा.

शराब के नशे में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा (VIDEO-ETV Bharat)

श्रीकोट चौकी इंचार्ज मुकेश गैरोला ने बताया कि तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने अलकनंदा नदी में उतरकर युवक का रेस्क्यू किया. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि युवक नशे में था और अपनी पत्नी से झगड़ा होने के बाद अपनी चार साल की बेटी के साथ चला गया था. फिलहाल युवक ठीक है. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां युवक की हालत ठीक बताई जा रही है. बेटी को भी सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःचंपावत में बड़ा हादसा, सवारियों से भरा तेज रफ्तार वाहन पलटा, एक की मौत

Last Updated : Nov 2, 2024, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details