शराबियों को स्टंटबाजी पड़ी भारी, विंडो से सिर बाहर निकालकर दौड़ा रहे थे कार, तभी हुआ ये - stunts in car
Drunk People stunts in car भिलाई में कार सवार स्टंटबाजों को सड़क में नियमों को तोड़ना भारी पड़ गया. आधी रात को सुनसान सड़क पर दो युवक कार के विंडो को खोलकर स्टंटबाजी कर रहे थे.तभी पुलिस की टीम ने दोनों युवकों का पीछा करके पकड़ा. seized vehicle in Bhilai
चलती कार में शराबियों को स्टंटबाजी पड़ी भारी (ETV Bharat Chhattisgarh)
भिलाई :स्टील सिटी भिलाई में इन दिनों शराबखोरी करके सड़क पर स्टंटबाजी करने वालों की बाढ़ सी आ गई है. ऐसा ही एक मामला सेंट्रल एवन्यू में दिखाई दिया.भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सीसी में दो युवक शराब के नशे में धुत होकर कार से स्टंटबाजी कर रहे थे.इसकी सूचना पुलिस तक पहुंचाई गई.जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए तुरंत ही शराबखोरों को धर दबोचा.
कार की विंडो से सिर निकालकर कर रहे थे स्टंट :दोनों आरोपी चलती कार के विंडो से सिर बाहर निकालकर स्टंटबाजी कर रहे थे.पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद दोनों ने कान पकड़कर माफी मांगी. भिलाई नगर थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर उनके वाहन को जब्त किया है.
विंडो से सिर बाहर निकालकर दौड़ा रहे थे कार, तभी हुआ ये (ETV Bharat Chhattisgarh)
आधी रात चढ़ी थी खुमारी,पुलिस ने उतारी :भिलाई नगर टीआई राजकुमार लहरे ने के मुताबित रात करीब 12:30 बजे एक कार देर सीजी-10 एफए 4205 सेंट्रल एवेन्यू से गुजर रही थी. इसके दोनों विंडो खुले हुए थे. उनमें सवार दो युवक विंडो से बाहर सिर निकालकर स्टंटबाजी कर रहे थे.
''ग्लोब चौक के पास तैनात भिलाई नगर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने उन्हें देखा तो दौड़ाकर कार का पीछा किया.इसके बाद कार को रुकवाया गया. दोनों कार सवार युवक शराब के नशे में थे. रामनगर मुक्तिधाम के पास रहने वाला आरोपित राकेश कुमार साहू कार चला रहा था. गुरुनानक नगर शारदा विद्यालय के पास वैशाली नगर निवासी दिलीप भोगाड़े बाजू में बैठा था.'' राजकुमार लहरे, टीआई
पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसके बाद उनके वाहन को जब्त किया है. पुलिस वाहन का प्रकरण तैयार कर कोर्ट में जल्द ही पेश करेगी.