बक्सर: बिहार के बक्सर में जिनके कंधे पर लोगों के जीवन को बचाने का जिम्मा है, वही नशे में चूर नजर आ रहा है. यहां के डॉक्टर लोगों का इलाज करने के बजाय खुद नशे में टून होकर जमीन पर पड़े हैं. यह मामला जिले के डुमराव अनुमंडल के रघुनाथपुर सीएचसी का है. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अमित कुमार शराब के नशे में ऐसे धुत हुए कि उन्हें पुलिस उठाकर अपने साथ ले गई.
सरकारी अस्पताल में नशे में चूर डॉक्टर का हंगामा: बता दें कि रघुनाथपुर सीएचसी में तैनात डॉक्टर अमित कुमार शराब के नशे में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर गोपाल कृष्ण पर फर्जी अटेंडेंस बनाने के लिए दबाव डाल रहे थे. सीएचसी प्रभारी जब नहीं माने तो शराबी डॉक्टर मारपीट पर उतारू हो गए. इसी दौरान अस्पताल के कर्मीयों ने इसकी सूचना ब्रह्मपुर थाने को दी. अस्पताल पहुंची पुलिस ने नशे में टून जमीन पर पड़े डॉक्टर की जब मेडिकल जांच की तो 73 प्रतिशत अल्कोहल पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस शराबी डॉक्टर को उठाकर थाने ले गई.
क्या कहते हैं सीएचसी प्रभारी?: रघुनाथपुर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर गोपाल कृष्ण ने बताया कि शराब के नशे में चूर चिकित्सक अमित कुमार गलत तरीके से अटेंडेंस बनाने का दबाओ बना रहे थे. जब सीएचसी प्रभारी ने गलत काम करने से इनकार कर दिया, तो डॉक्टर मारपीट पर उतारू हो गए. अस्पताल पहुंचे ब्रह्मपुर थाने के एसआई धीरज कुमार ने बताया कि नशे में चूर चिकित्सक को अस्पताल से गिरफ्तार कर मेडिकल कराया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.