चंपावत: नशा मुक्त चंपावत अभियान के तहत पुलिस ने गुरुवार को वर्ष 2024 की सबसे बड़ी चरस बरामदी की. इसके बाद पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति ने प्रेस वार्ता कर जनपद पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ वर्ष 2024 में किए गए बेहतरीन कार्य का आंकड़ा साझा किया. एसपी ने बताया कि वर्ष 2024 में अभी तक जनपद पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों में चार करोड़ से अधिक कीमत के मादक पदार्थ बरामद कर चुकी है.
चंपावत में इस साल 4 करोड़ से ज्यादा के नशीले पदार्थ बरामद: अभी तक के आंकड़ों की अगर बात करें, तो जिले भर में पुलिस ने कुल 56 मुकदमे एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर 82 नशा तस्करों की गिरफ्तारी की है. जिले के कप्तान अजय गणपति ने बताया कि वर्ष 2024 की सबसे अधिक मात्रा की चरस बरामदगी 11 किलो 200 ग्राम पुलिस टीम द्वारा की गई.
3 करोड़ से ज्यादा की स्मैक बरामद हो चुकी है: 82 नशा तस्करों से पुलिस टीम द्वारा 03 करोड़ 84 लाख कीमत की 1,280.996 किलोग्राम स्मैक बरामद की गयी. वहीं बात चरस बरामदगी की करें तो अब तक 60 लाख लगभग रुपए की कुल 60.519 किलोग्राम चरस नवंबर माह में अब तक तक बरामद की गयी है. इसके अलावा 2.38 लाख रुपए का 9.555 किलोग्राम गांजा, 4 लाख रुपए की 1.300 किलोग्राम अफीम, 33 हजार 600 रुपए के 840 नशीले इंजेक्शन बरामद किये गये हैं. विभिन्न थाना क्षेत्रों में 333 नाली अवैध भांग की खेती को भी पुलिस कार्रवाई के दौरान नष्ट किया गया है.
छात्रों-युवाओं को नशे से बचाने की कवायद: वहीं एसपी अजय गणपति के अनुसार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के साथ–साथ चंपावत पुलिस द्वारा जन जागरूकता गोष्ठी के माध्यम से स्कूल-कॉलेजों, स्थानीय बाजारों, गांवों-कस्बों और नगरों आदि में जाकर छात्र-छात्राओं, स्थानीय लोगों, युवाओं को नशे से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है. साथ ही समय-समय पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन करते हुए भी युवाओं तथा लोगों को नशे से बचाव हेतु पुलिस टीम जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रही है. एसपी अजय गणपति ने कहा कि पुलिस युवाओं को नशे से दूर रखने पर शिद्दत से काम कर रही है.
ये भी पढ़ें:
चंपावत में 11 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, हरियाणा के लिए निकला था आरोपी