हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला पुलिस ने की सवा दो करोड़ की हेरोइन जब्त, नशा तस्कर गिरफ्तार - drug smuggler arrested - DRUG SMUGGLER ARRESTED

drug smuggler arrested: नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए अंबाला पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है. इस कड़ी में अंबाला सीआईए वन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए दो नशा तस्कर को 400 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसकी कीमत लगभग सवा दो करोड़ रुपये है.

दो तस्कर गिरफ्तार
drug smuggler arrested

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 17, 2024, 11:24 AM IST

अम्बाला:अम्बाला पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पहले एक तस्कर को गिरफ्तार को किया, फिर उससे मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली निवासी दूसरे तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया.

सवा दो करोड़ की हेरोइन जब्त:अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह रधावा के नेतृत्व में नशा तस्करी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी विशेष अभियान के अंतर्गत थाना महेशनगर क्षेत्र में अम्बाला छावनी के पास से नशा तश्करी के मामले में 12 अप्रैल रात को सीआईए 1 अम्बाला के पुलिस दल ने रजनीश नाम के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. रजनीश के पास से 400 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया. बरामद हेरोइन की कीमत सवा दो करोड़ रुपये है. पुलिस ने तस्कर रजनीश से 2 लाख 90 हजार कैश और एक कार भी बरामद की है.

सप्लायर को भी किया गिरफ्तार: नशे का सप्लायर भी गिरफ्तार: गिरफ्तार तस्कर रजनीश को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर ले लिया. रिमांड के दौरान पुलिस ने उससे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान रजनीश ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले अमरजीत सिंह से ये हीरोइन ली थी. पुलिस ने फिर अमरजीत सिंह को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया. जिसके बाद सीआईए 1 ने अमरजीत सिंह को मुरथल सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अमरजीत को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया है. पुलिस ने अमरजीत के पास से एक कार भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत मर्डर केस में बड़ा खुलासा: हनीमून पर खर्च हुए पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

ये भी पढ़ें: व्यापारी के हाथ से 50 हजार रुपये छीनकर भागा बदमाश, सीसीटीवी में कैद वारदात, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details