भीलवाड़ा.शाहपुरा जिले के जहाजपुर क्षेत्र में आज सोमवार को बड़ा हादसा घटित हो गया. एक किसान अपने बेटे के साथ खेत पर ट्रैक्टर से गोबर का खाद खाली करने गया था, इसी दौरान विद्युत का तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टच होने पर किसान के बेटे की करंट से मौत हो गई, तो वहीं ट्रैक्टर भी आग की चपेट में आ गया. घटना जहाजपुर उपखंड के बिलेठा ग्राम पंचायत के नला का झोपड़ा गांव की है.
सूचना मिलते ही कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक सहित क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी व आमजन मौके पर पहुंचे जिन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ही किसानों के खलियानों पर विद्युत के तार झूल रहे हैं, जिनके कारण ऐसे हादसे घटित होते रहते हैं. मृतक 19 वर्षीय देवराज पुत्र नंदलाल गुर्जर है, जो अपने पिता के साथ ट्रैक्टर से गोबर का खाद खाली करने के लिए खेत में गया था. देवराज ट्रैक्टर ट्रॉली का डंपर ऊंचा कर खाद खाली करने लगा था, इसी दौरान ऊपर लटक रही 11000 केवी विद्युत लाइन के तारों से डंपर टच हो गया. ट्रैक्टर के विद्युत तारों के टच होते ही वहां आग लग गई और ट्रैक्टर धू-धू कर जल गया, जिसमें करंट व आग में जलकर चालक देवराज की भी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सरपंच शैतान सिंह मीना, पूर्व सरपंच लालाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. वहीं ग्राम वासी मृतक युवक के शव को लेकर पोस्टपार्टम के लिए जहाजपुर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचे, जहां विद्युत निगम अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई. ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत के ढीले (झूलते) तार बार-बार कहने के बाद भी दुरुस्त नहीं करवाए गए. विद्युत निगम दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दें.