उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में पेयजल संकट पर अनोखा प्रदर्शन, खाली घड़ों से महिलाओं ने अधिकारियों को पिलाया 'पानी' - drinking water crisis in dehradun - DRINKING WATER CRISIS IN DEHRADUN

water shortage in dehradun, drinking water crisis in dehradun,dehradun drinking water problem देहरादून में पानी की किल्लत अब लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनती जा रही है. स्थिति यह है कि महिलाएं भी अब पानी की परेशानी के लिए सड़कों पर उतर आई हैं. देहरादून राजपुर क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं ने आज जल संस्थान ऑफिस पहुंची. जहां महिलाओं ने पानी की परेशानी को लेकर अधिकारियों को जानकारी दी. साथ ही जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की भी मांग की.

Etv Bharat
देहरादून में पेयजल संकट पर अनोखा प्रदर्शन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 12, 2024, 4:37 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 4:47 PM IST

देहरादून में पेयजल संकट पर अनोखा प्रदर्शन (Etv Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में ही नहीं बल्कि राजधानी देहरादून में भी पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है. हालत ये हैं कि लोगों को अब पानी के लिए भी आंदोलन करने के लिए उतरना पड़ रहा है. देहरादून की कई महिलाओं ने आज वाटर बॉक्स(जल संस्थान ऑफिस) पर पहुंचकर पानी की समस्या को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाएं मटका लेकर वाटर बॉक्स पहुंची. घरों में पानी की कमी के कारण हो रही दिक्कत की जानकारी अफसरों को दी.

महिलाओं ने कहा गर्मियों में हमेशा ही पानी की दिक्कत क्षेत्र में बनी रहती है, लेकिन इसके बावजूद भी आज तक सरकार की तरफ से कोई स्थाई हल नहीं निकाला गया है.महिलाओं को दूर-दूर जाकर पानी के लिए भटकना पड़ता है. उसके बावजूद भी कई बार पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है.
प्रदेश में पानी की कमी को लेकर तमाम योजनाएं चलाई जाने की बात कही जाती है, लेकिन राजधानी देहरादून में ही जिस तरह पानी का संकट बन रहा है उससे सरकार के दावों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में अब लोगों का सब्र जबाव देने लगा है. जिसके कारण वे आंदोलन के लिए मजबूर हो रहे हैं. देहरादून में ही ऐसे कई क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं जहां पानी की कमी हर बार गर्मियों में देखी जाती है. इसके लिए कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला जाता. सरकार की तरफ से भी केवल वाटर टैंकर भेजकर खाना पूर्ति कर दी जाती है.

आंदोलन करने के लिए पहुंची महिलाओं ने कहा उनकी तरफ से प्रदर्शन किया गया है. उन्हें अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि क्षेत्र में पानी की समस्या को खत्म किया जाएगा. ऐसे में यदि यह समस्या खत्म नहीं होती है तो आने वाले दिनों में प्रदर्शन किया जाएगा. क्षेत्र के लोग सड़कों पर आने को मजबूर होंगे.देहरादून में सहस्त्र धारा रोड, राजपुर रोड और जीएमएस क्षेत्र के कई इलाके पानी के संकट से गुजर रहे हैं. हर दिन तमाम क्षेत्रों से कई शिकायतें कंट्रोल रूम में पहुंच रही हैं.

पढे़ं-देहरादून में भीषण गर्मी और गिरते वाटर लेवल ने बढ़ाई मुसीबत, सूख रही नदियों के कारण उत्तराखंड में मुश्किल हुई जलापूर्ति - dehradun drinking water problem

पढ़ें-दून में पारा चढ़ने के साथ ही गहराने लगा पेयजल संकट, जल संस्थान ने चिन्हित किए क्षेत्र - Water Shortage In dehradun

Last Updated : Jun 12, 2024, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details