हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार के मुफ्त घर के लिए इस दिन निकलेगा ड्रॉ, जानिए किसको मिलेगा - Mukhyamantri Awas Yojana Draw - MUKHYAMANTRI AWAS YOJANA DRAW

Mukhyamantri Awas Yojana Draw: हरियाणा में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना का ड्रॉ निकलने वाला है. इसके साथ ही लोगों के घर पाने का सपना पूरा हो जायेगा. ये आवास पंचकूला के कालका में बनाये गये हैं.

Mukhyamantri Awas Yojana Draw
मुख्यमंत्री आवास योजना का घर. (Pohto- हाउसिंग फॉर ऑल वेबसाइट)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 22, 2024, 8:44 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 9:32 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में जल्द ही घर का सपना पूरा होने वाला है. सरकार द्वारा हाउसिंग फॉर ऑल के उद्देश्य को लेकर शुरू की गई 'मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना' से जिला पंचकूला के शहर-शहर के लोगों का अपने घर का सपना साकार होगा. इस योजना के लिए पात्र लाभार्थियों को 24 जून को ड्रॉ के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए जाएंगे.

कमेटी गठित कर सौंपी जिम्मेदारी

पंचकूला उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत प्लॉटों के ड्रॉ के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. साथ ही कमेटी का गठन करके उन्हें सही तरीके से ड्रॉ निकालने से संबंधि अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं. उपायुक्त ने इस संबंध में समय रहते जरूरी प्रबंध करने का निर्देश दिया है.

इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में निकाला जायेगा ड्रॉ

हाउसिंह फॉर ऑल का ये ड्रॉ 24 जून को दोपहर 12 बजे पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम के सभागार में निकाला जाएगा. इस कमेटी में अतिरिक्त उपायुक्त, एसडीएम कालका, नगराधीश पंचकूला, संपदा अधिकारी, एचएसवीपी, जिला नगर योजनाकार, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद कालका, अकाउंट ऑफिसर सीआरआईडी पंचकूला, डी आईओ, सहित हाउसिंग फॉर ऑल विभाग पदाधिकारी शामिल हैं.

जरूरतमंद लोगों ने किए आवेदन

उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा 'मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना' शुरू की गई है. इसके तहत जिले के जरूरतमंद आवेदकों ने प्लाटों के लिए आवेदन किया हुआ है, जिन्हें ड्रॉ के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए जाएंगे. ये ड्रॉ 24 जून को निकाला जायेगा.

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ एसी-एसटी और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को मिलता है, जिनके पास रहने को घर नहीं है. इसके लिए हाउसिंग फॉर ऑल की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- शहरी आवास योजना के तहत 210 लाभार्थियों को सीएम ने सौंपी चाबियां
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम फायरबॉल फैक्ट्री में जोरदार धमाके से दहला इलाका, 4 लोगों की मौत, 6 गंभीर
ये भी पढ़ें- हरियाणा आवास बोर्ड की ई-नीलामी में ईडब्ल्यूएस आवेदकों को प्रमाणपत्र में राहत
Last Updated : Jun 22, 2024, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details