नई दिल्ली:पूर्व निगम पार्षद रहे रामनारायण भारद्वाज ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. उन्होंने दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद योगेंद्र चंदोलिया की मौजूदगी में अपने बेटे के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है.
इस दौरान बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने रामनारायण भारद्वाज का पार्टी में स्वागत किया और कहा उनके आने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी. सभी पार्टी सदस्यों के सहयोग से इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी और दिल्ली का अभूतपूर्व विकास होगा.
जॉइनिंग के दौरान रामनारायण ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी पहले जैसी पार्टी नहीं रही है. पहले वह भ्रष्टाचार रहित दिल्ली की बात करते थे लेकिन आज उन्हीं की पार्टी के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. आप पार्टी में कोई सुनने वाला नहीं है सब अपनी अपनी चलाते हैं. बता दें कि कल ही आम आदमी पार्टी में कांग्रेस के पांच बार के विधायक रहे चौधरी मतीन अहमद शामिल हुए थे.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी है दल-बदल का खेल :चौधरी मतीन अहमद का इस तरह पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका था क्योंकि कांग्रेस इन दिनों राजधानी में न्याय यात्रा निकाल रही है. ऐसे में उसके बड़े नेता का जाना कांग्रेस के लिए अच्छी बात नहीं है. बता दें कि दिल्ली में आगामी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में सियासी जुबानी जंग भी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी सीधे तौर पर एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं और उनके नेता पार्टी छोड़कर भी जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :