नई दिल्ली:आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं की ड्राफ्ट सूची जारी कर दी है. मतदाता सूची का यह ड्राफ्ट मंगलवार को जारी हुआ है. जिसमें दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में कितने मतदाता हैं, इसकी जानकारी है. ड्राफ्ट मतदाता सूची के अनुसार दिल्ली में बीते एक साल में करीब 5 लाख मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. इससे पहले 23 अक्टूबर 2023 को चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी किया था. तब दिल्ली में कुल 1,48,60,653 वोटर थे, मंगलवार को जारी सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 1,53,57,529 हो गई है.
मतदाता सूची को लेकर अभियान: अगर किसी को मतदाता सूची के संदर्भ में कोई आपत्ति है तो इसके लिए एक महीने का समय दिया गया है. 28 नवंबर तक मतदाता सूची को लेकर कोई भी दावे, आपत्तियों, त्रुटि की शिकायत कर सकता है. इसके लिए चुनाव आयोग विशेष अभियान भी नवंबर महीने में चलाने जा रहा है. 24 दिसंबर तक प्राप्त दावे और आपत्तियां का निस्तारण कर दिया जाएगा और 6 जनवरी 2025 को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन होगा.
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी कृष्णमूर्ति ने कहा कि मतदाता सूची का ड्राफ्ट इस उद्देश्य से जारी किया गया कि नए वोटर और छूटे हुए मतदाता भी इसमें शामिल हो सके. वह शख्स जो 1 जनवरी 2025 को या उससे पहले 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वह अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. 6 जनवरी को प्रकाशित फाइनल मतदाता की सूची में किसी तरह का संशोधन नहीं होगा और इस सूची के आधार पर दिल्ली विधानसभा का चुनाव संपन्न होगा.