उदयपुर. मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह रविवार को विभिन्न सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहे. डॉ. लक्ष्यराज सिंह उदयपुर से हेलीकॉप्टर से सीधे मंडफिया में सांवलिया सेठ के दरबार में पहुंचे. जहां डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने प्रभु सांवलिया सेठ के दर्शन कर मेवाड़ की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
इसके बाद डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने चित्तौड़गढ़ के ही कन्नौज में सरपंच मंजूदेवी जागेटिया एवं ग्रामवासियों की ओर से नवस्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की चेतकारूढ़ प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि भावी पीढ़ी को प्रात: स्मरणीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के आदर्श जीवन मूल्यों को आत्मसात कर उनके पदचिह्नों पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए.