उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉ. बलकार सिंह ने आवास आयुक्त का पदभार किया ग्रहण, जल निगम के कर्मचरियों ने दी विदाई - डॉ बलकार सिंह

2004 बैच के IAS डॉ. बलकार सिंह (Balkar Singh) के पास MD जल निगम के साथ सचिव नमामि गंगे तथा ED जल जीवन मिशन और निदेशक भूगर्भ जल विभाग का भी चार्ज था. उन्होंने यह सारे कार्यभार लगभग 2 साल तक संभाले.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 1:11 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार ने बीते दिनों बड़े स्तर पर IAS अधिकारियों का तबादला किया था. 15 वरिष्ठ IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई थी. सभी अधिकारियों को तत्काल नई जिम्मेदारी संभालने का आदेश दिया गया था. शुक्रवार को IAS डॉ. बलकार सिंह ने आवास आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया.

2004 बैच के IAS डॉ. बलकार सिंह ने आवास आयुक्त का पदभार संभाल लिया. इससे पहले उन्हें जल निगम के कर्मचारियों ने एक समारोह आयोजित करके विदाई दी. बता दें कि डॉ. बलकार सिंह जल निगम ग्रामीण में प्रबंध निदेशक थे. हाल ही में शासन ने उन्हें आवास आयुक्त की जिम्मेदारी दी है.

डॉ. बलकार सिंह की विदाई के साथ ही जल निगम ग्रामीण को नया प्रबंध निदेशक भी मिल गया. डॉ. राजशेखर ने जल निगम ग्रामीण के नए प्रबंध निदेशक के पद का कार्यभार संभाला है. उनका जल निगम के कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया. इस समारोह का आयोजन जल निगम के सभागार में किया गया.

2004 बैच के IAS डॉ. बलकार सिंह के पास MD जल निगम के साथ सचिव नमामि गंगे तथा ED जल जीवन मिशन और निदेशक भूगर्भ जल विभाग का भी चार्ज था. उन्होंने यह सारे कार्यभार लगभग 2 साल तक संभाले. अप्रैल 2022 में उन्होंने पदभार ग्रहण किया था.

कर्मचारियों की ओर से दी गई विदाई पार्टी के बाद उन्होंने आवास विकास परिषद में बतौर आवास आयुक्त पदभार ग्रहण कर लिया है. उनके कार्यकाल के दौरान जल निगम ग्रामीण ने ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति व्यवस्था को सुधारने में जबरदस्त सफलता प्राप्त की. डॉ. बलकार सिंह के ही बैचमेट 2004 बैच के आईएएस डॉ. राजशेखर ने जल निगम ग्रामीण के प्रबन्ध निदेशक के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः भदोही और उन्नाव के DM बदले, 18 आईएएस अफसर इधर से उधर, पढ़िए कहां किसको मिली तैनाती

ABOUT THE AUTHOR

...view details