लखनऊ: योगी सरकार ने बीते दिनों बड़े स्तर पर IAS अधिकारियों का तबादला किया था. 15 वरिष्ठ IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई थी. सभी अधिकारियों को तत्काल नई जिम्मेदारी संभालने का आदेश दिया गया था. शुक्रवार को IAS डॉ. बलकार सिंह ने आवास आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया.
2004 बैच के IAS डॉ. बलकार सिंह ने आवास आयुक्त का पदभार संभाल लिया. इससे पहले उन्हें जल निगम के कर्मचारियों ने एक समारोह आयोजित करके विदाई दी. बता दें कि डॉ. बलकार सिंह जल निगम ग्रामीण में प्रबंध निदेशक थे. हाल ही में शासन ने उन्हें आवास आयुक्त की जिम्मेदारी दी है.
डॉ. बलकार सिंह की विदाई के साथ ही जल निगम ग्रामीण को नया प्रबंध निदेशक भी मिल गया. डॉ. राजशेखर ने जल निगम ग्रामीण के नए प्रबंध निदेशक के पद का कार्यभार संभाला है. उनका जल निगम के कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया. इस समारोह का आयोजन जल निगम के सभागार में किया गया.