रायपुर: सीएम हाउस रायपुर से लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में तीजा पोरा तिहार की धूम है. इस मौके पर महतारी वंदन तिहार भी मनाया गया. सीएम हाउस में सीएम विष्णुदेव साय ने धर्मपत्नी कौशल्या साय के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की गई.
महिलाओं के खाते में आया मतहाती वंदन योजना का पैसा: सीएम विष्णुदेव तीजा पोरा तिहार पर पूजा पाठ करने के बाद महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि को ट्रांसफर किया. प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खाते में एक एक हजार रुपये की राशि एक साथ क्रेडिट हुई. महिलाओं को खुशियों का नोटिफिकेशन मिला तो उनके चेहरे खिल उठे.
तीजा पोरा तिहार में महिलाओं ने दी प्रस्तुति: तीजा पोरा तिहार में महिलाओं ने खास प्रस्तुति दी. सीएम हाउस को छत्तीसगढ़ रंग और अंदाज में सजाया गया था. यहां पारंपरिक साज सज्जा की गई थी. पारंपरिक परिधान में आई महिलाओं ने कार्यक्रम के रौनक को और बढ़ा दिया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई. सभी महिलाएं नाचती गाती नजर आईं.