डोंगरगढ़ दर्शन यात्रा शुरू, मां बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए नि:शुल्क बस सेवा - Dongargarh Darshan Yatra - DONGARGARH DARSHAN YATRA
सीएम विष्णुदेव साय ने यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर डोंगरगढ़ दर्शन यात्रा की शुरुआत की. शारदीय नवरात्र के पहले मां बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए यह नि:शुल्क बस रवाना की गई है.
रायपुर :शारदीय नवरात्र के पहले दिन मुख्यमंत्री साय ने डोंगरगढ़ दर्शन यात्रा का शुभारंभ किया. सीएम विष्णुदेव साय ने यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
सीएम साय ने हरी झंडी दिखाकर बस रवाना किया : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शारदीय नवरात्र के पहले दिन मुख्यमंत्री निवास परिसर में मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ दर्शन के लिए जा रही निःशुल्क बस को रवाना किया. उन्होंने दर्शनार्थियों को मंगलमय यात्रा और दर्शन करे लिए शुभकामनाएं दी. सीएम साय ने कहा है कि ''मातारानी सभी का कल्याण करें, यही कामना है.''
सीएम साय ने नवरात्रि पर्व की दी शुभकामनाएं : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देवी उपासना के पर्व नवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने देवी दुर्गा से सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है. सीएम साय ने कहा है कि नवरात्रि में शक्ति स्वरूपा देवी दुर्गा के नौ अलग अलग रूपों की 9 दिनों तक पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ पूजा की जाती है. कन्याओं को देवी स्वरुप मानकर उनको भोजन कराया जाता है.
नवरात्रि देवी की आराधना के साथ नारी शक्ति के सम्मान का पर्व है. छत्तीसगढ़ सरकार महिला सुरक्षा, उनके मान सम्मान की रक्षा और उन्हें जरुरी सेवा प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है. : विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
सीएम साय ने यह भी कहा कि महिलाओं के प्रति मान सम्मान के भाव और उनके गौरव को बनाए रखने के साथ उनके विरूद्ध हिंसा के विरोध के संकल्प से ही सच्चे अर्थों में देवी पूजा सार्थक होगी.