उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CSIR के एग्जाम के दौरान चल रही थी नकल, पुलिस ने सर्वर मशीन के साथ गिरोह को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी - cheating during csir exam

Counterfeiting gang busted in Doiwala डोईवाला पुलिस ने सीएसआईआर परीक्षा के दौरान नकल गिरोह के कुछ सदस्यों को सर्वर मशीन के साथ हिरासत में लिया. नकल गिरोह ने एग्जाम में नकल के लिए एक कमरा तैयार किया था.

doiwala
डोईवाला

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 8, 2024, 8:27 PM IST

सीएसआईआर परीक्षा के दौरान नकल का भंडाफोड़

डोईवालाःदेहरादून के डोईवाला से काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च की परीक्षा के दौरान नकल गिरोह के कुछ एक सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. गिरोह के दो मुख्य सरगना फरार होने में कामयाब रहे हैं. परीक्षा दून घाटी कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन में आयोजित की गई थी. दोनों फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

डोईवाला के प्रेमनगर बाजार स्थित दून घाटी कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन परीक्षा केंद्र में काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी. सेंटर में कई राज्यों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं परीक्षा देने पहुंचे थे. हैरानी की बात यह है कि इस परीक्षा केंद्र को भी नकल माफियाओं ने अपने कब्जे में ले लिया. छात्रों से मोटी रकम लेकर परीक्षा में नकल कराई जा रही थी. बाकायदा एक कमरे को नकल के लिए तैयार किया गया था. इस कमरे में ऑनलाइन नकल करने और पेपर लीक कराने के लिए सर्वर मशीन लगाई गई थी.

डोईवाला कोतवाली सीओ अभिनय चौधरी ने बताया कि एग्जाम सेंटर में नकल कराने और पेपर लीक कराने के लिए नकल माफिया द्वारा अलग से एक सर्वर का सेटअप तैयार किया गया था. फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने पुलिस के साथ एग्जाम सेंटर का निरीक्षण किया तो मौके पर नकल करने का सेटअप मिला. पुलिस ने मामले से संबंधित और शक के आधार पर 5 लोगों को हिरासत में लिया है. अभिनय चौधरी ने बताया कि कुछ नकल तस्कर हरियाणा और कुछ राजस्थान के बताए जा रहे हैं. जबकि मुख्य दो मास्टरमाइंड फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद भारत का सबसे बड़ा अनुसंधान एवं विकास संगठन है. जिसके लिए गुरुवार को ऑनलाइन दो पाली में परीक्षाएं आयोजित की गई थी. सुबह की पाली में सामान्य ज्ञान की परीक्षा और शाम की पाली में विषय विशिष्ट की परीक्षा आयोजित की गई थी.
ये भी पढ़ेंःस्ट्रीट लाइट कंपनी से JE मांग रहा था घूस, विजिलेंस ने जाल बिछाकर रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details