डोईवाला:देहरादून की डोईवाला पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से चोरी की 10 बाइकें भी बरामद की गई है. चोर बाइकें चोरी करके लालतप्पड़ क्षेत्र में बंद पड़ी फैक्ट्री में छिपा देते थे. दोनों चोर अक्सर हाट बाजार और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर घटना को अंजाम देते थे.
डोईवाला और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डोईवाला पुलिस ने चोरी की 10 बाइकों के साथ दो चोरों को पकड़ा है. डोईवाला कोतवाल प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि बढ़ती चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था.
रविवार को पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बालकुआंरी चौक, लालतप्पड़ से मुखबिर की सूचना पर अभिषेक कुमार पुत्र मगन सिंह और रूपेश पुत्र ओम प्रकाश निवासी बिजनौर को डोईवाला क्षेत्र से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. दोनों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अलग-अलग स्थानों से चोरी की अन्य बाइकें चोरी करना कबूल किया गया. इसके बाद चोरों की निशानदेही पर लालतप्पड़ के पास बंद पड़ी फैक्ट्री से चोरी की 9 अन्य बाइकें बरामद की गई.