नई दिल्ली: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध और केंद्रीय हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट (सीएचपीए) की मांग को लेकर फेडरेशन ऑफ आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (फाइमा), दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन तीनों ने मिलकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया इस दौरान प्रदर्शन में शामिल डॉक्टरों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आश्वासन के बाद हम लोग हड़ताल खत्म करके वापस काम पर चले गए. लेकिन, हमारा प्रोटेस्ट न्याय मिलने तक जारी रहेगा.
न्याय मिलने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
एसोसिएशन के लोगों का कहना है कि, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का हम सम्मान करते हैं. लेकिन, कोलकाता रेप और हत्या के मामले में न्याय मिलने में देरी हो रही है. अभी तक पुलिस ने किसी भी अन्य आरोपी को मामले में अरेस्ट नहीं किया है. सिर्फ पूछताछ ही चल रही है. करीब 20 दिन का समय बीत चुका है. उस मामले में कहीं न्याय मिलने में और ज्यादा देरी न हो. इसलिए हम समय पर समय पर सरकार को प्रोटेस्ट करके जगाते रहना चाहते हैं. साथ ही सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की जो हमारी मांग है उसे मांग पर हम कायम है और जब तक वह मांग पूरी नहीं होगी तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.
जल्द से जल्द बिल पास करे सरकार
प्रदर्शन में शामिल फाइमा के अध्यक्ष डॉक्टर रोहन कृष्णन ने कहा कि जिस तरह का आश्वासन देकर के डॉक्टरों की हड़ताल खत्म कराई गई, प्रदर्शन बंद कराया गया. इस तरह के आश्वासन डॉक्टरों को सालों से मिलते चले जा रहे हैं. लेकिन इस पर अमल नहीं होता है. इसलिए हम इस बार लगातार प्रदर्शन करके सरकार को याद दिलाना चाहते हैं कि इस बार सरकार को सेंट्रल प्रोटेक्शन हेल्थ बिल जल्द से जल्द पास कराकर लागू करना चाहिए, जिससे कि डॉक्टरों के खिलाफ होने वाली हिंसा में कमी लाई जा सके
सीबीआई की जांच धीमी गति से बढ़ रही: डॉक्टर्स