नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी को विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, स्काउट गाइड और एनसीसी के कैंडिडेट देखने पहुंचे. प्रदर्शनी में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. प्रदर्शनी के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों के साथ विभाजन विभीषिका को लेकर बातचीत की.
'देश को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करें'
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा, "विभाजन विभिषिका का दिन दोबारा ना आए इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रेम, एकता और सौहार्द के साथ रहना है. हम सभी को अपने देश को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करना हैं. इसके लिए सभी बच्चे राष्ट्र निर्माण की भावना से खूब मेहनत व परिश्रम करते हुए शिक्षा, खेल सहित अन्य क्षेत्रों में पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करना है. हमारा देश धर्मनिरपेक्ष देश है और हम सभी भारतीय है. हम अपने देश को अपना घर समझते हुए रहना चाहिए. जो कार्य देशहित में ना हो उन कार्यों को नहीं करना चाहिए."
डीएम ने सभी बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज के रंगों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज में केसरियां रंग त्याग, बलिदान, ऊर्जा का है. सफेद रंग शांति का, हरा रंग समृद्धि, हरियाली का और अशोक चक्र निरंतर क्रियाशील रहने का संदेश देता है. जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के साथ सभी प्रदर्शनियों को देखा गया और जिलाधिकारी ने सभी विद्यार्थियों को प्रदर्शनी पर लगे चित्रों के बारे में विस्तार से बताया.