बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गांधी मैदान में रिपब्लिक डे की तैयारी पूरी, 20 टुकड़ियां लेंगी भाग, यहां देखें तस्वीरें - REPUBLIC DAY 2025

पटना के गांधी मैदान में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सभी तैयारी पूरी हो गई है. जिसमें 20 टुकड़ियां भाग लेंगी, यहां देखें तस्वीरें...

Republic Day 2025
गांधी मैदान में रिपब्लिक डे की तैयारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 25, 2025, 1:12 PM IST

पटना: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 26 जनवरीको बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान झंडोत्तोलन करेंगे. इसको लेकर फाइनल रिहर्सल किया गया. जिसमें पटना कमिश्नर, जिलाधिकारी और एसपी मौजूद रहे. गांधी मैदान में इस बार 20 टुकड़ियां हिस्सा ले रही है. वहीं 15 विभागों की झांकियां भी प्रस्तुत की जा रही है. जिसे लेकर वहीं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता एग्जाम किए गए हैं.

76वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन: पूरे गांधी मैदान को चार जोन में बांटकर अपर जिला दंडाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के पदाधिकारियों के नेतृत्व में मानकों के अनुसार तैयारी की गई है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण और सुचारू यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता होगी, जिसको लेकर सभी पदाधिकारी सजग, तत्पर और प्रतिबद्ध रहेंगे.

गणतंत्र दिवस 2025 के तैयारियों की झलक (ETV Bharat)

सुरक्षा के खास इंतजाम: 128 सीसीटीवी कैमरों से पूरे गांधी मैदान और आस-पास निगरानी की जाएगी. अस्थायी थाना, नियंत्रण कक्ष और 18 वॉच टावर से सम्पूर्ण परिसर पर नजर रखी जाएगी. वहीं 136 एलइडी मेटल लाइट, 229 पोल लाइट और 20 हाईमास्ट लाइट से गांधी मैदान और उसके चारों ओर प्रकाश की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी.

गणतंत्र दिवस समारोह एक महत्वपूर्ण टीम वर्क: पटना जिलाधिकारी पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा. इसके लिए निर्धारित मापदंडों के अनुसार सभी तैयारी की जा रही है. वरीय पदाधिकारियों ने गांधी मैदान का स्थल निरीक्षण और तैयारियों की समीक्षा की. डीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह एक फिक्स्ड टाइम-फिक्स्ड वेन्यू समारोह और एक महत्वपूर्ण टीम वर्क है.

गणतंत्र दिवस पर परेड की तैयारी (ETV Bharat)

"गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण और सुचारू यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर और प्रतिबद्ध रहें."-अवकाश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक

चार जोन में बंटा गांधी मैदान:डीएम ने आगे कहा कि सभी कार्यक्रमों की सुदृढ़ एवं त्रुटिरहित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए विभागीय पदाधिकारियों को अपने-अपने टीम को अनवरत क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया है. सभी पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है कि आपस में सार्थक समन्वय करते हुए काम बेहतर ढंग से संपन्न करायें. प्रशासनिक तैयारी के दृष्टिकोण से पूरे गांधी मैदान को चार जोन में बांटा गया है.

20 टुकड़ियां ले रही है हिस्सा (ETV Bharat)

"गणतंत्र दिवस की तैयारियों का नियमित पर्यवेक्षण करने के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक बहु-सदस्यीय उप समिति 24x7 क्रियाशील है. इस समिति में भवन निर्माण विभाग के अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंता, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, प्रभारी अधिकारी, श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति सदस्य के तौर पर नामित किए गए हैं. समिति के सदस्यों द्वारा नियमित तौर पर गाxधी मैदान का भ्रमण किया गया है और ग्राउंड की तैयारी से संबंधित और अन्य बिन्दुओं पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है."-डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डीएम पटना

गांधी मैदान में होगी ब्रीक पिचिंग:जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, पटना प्रमंडल को निदेश दिया गया है कि अनुमोदित नक्शा के अनुसार बैरिकेडिंग की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें. गांधी मैदान का समतलीकरण और इसके चहारदीवारी के सभी प्रवेश द्वार की आवश्यकतानुसार मरम्मति की जाएगी. परेड निरीक्षण और झांकियों के रास्तों और प्रवेश द्वारों में आवश्यकतानुसार ब्रीक पिचिंग की जाएगी.

76वें गणतंत्र दिवस समारोह की खास तैयारी (ETV Bharat)

बैठने की व्यवस्था का होगा इंतजाम: गांधी मैदान में बैठने की व्यवस्था समुचित रूप से की जा रही है. नजारत उप समाहर्ता एवं अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था को निदेश दिया कि योजनाबद्ध ढंग से प्रोटोकॉल के अनुसार बैठने की व्यवस्था की जाए. दीर्घा में आने-जाने के रास्ते पर सूचना एवं निर्देश की व्यवस्था की जाए ताकि सुलभता से सभी लोग अपना निर्धारित स्थान ग्रहण कर सके. वहीं कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल, पटना गांधी मैदान में विद्युत की व्यवस्था करेंगे.

यातायात पुलिस भी करेगी परेड (ETV Bharat)

संयुक्त परेड एवं पूर्वाभ्यास: इस बार परेड में 20 टुकड़ियां भाग ले रही हैं. जिनका अंतिम अभ्यास दिनांक 24 जनवरी को किया गया. वहीं झांकियों का प्रदर्शन- सरकार के निर्देश के आलोक में गणतंत्र दिवस, 2025 के अवसर पर बिहार सरकार के 15 विभागों द्वारा गांधी मैदान में किया जाएगा. झांकियों की ऊंचाई 15 फीट से अधिक नहीं होगी. वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि सभी महादलित टोलों में झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

पढ़ें-26 जनवरी की परेड में शामिल होंगे बिहार के भीम सिंह भवेश, 'मन की बात' में PM मोदी ने किया था जिक्र - BHIM SINGH BHAVESH

ABOUT THE AUTHOR

...view details