उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चायवाले की बेटी के हाथों चाय पीकर डीएम हुए भावुक, पढ़ाई का खर्च उठाने का किया ऐलान - DM got emotional - DM GOT EMOTIONAL

सहारनपुर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र जैन समाज के एक समाजिक कार्यक्रम में भावुक हो गए. इस कार्यक्रम में डीएम ने एक बच्ची की पढ़ाई का सम्पूर्ण खर्च लेने की जिम्मेदारी ली. डीएम के इस कार्य की पूरे जिले भर में चर्चा हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 12:21 PM IST

सहारनपुर: इन दिनों सहारनपुर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की जिले भर चर्चा हो रही है. जिलाधिकारी दिनेश चंद्र एक समाजिक कार्यक्रम में न सिर्फ भावुक दिखे, बल्कि एक बच्ची की पढ़ाई का सम्पूर्ण खर्च की जिम्मेदारी भी ली. जिसके बाद में जैन समाज ने बच्ची का खर्च निर्वहन के लिए जिलाधिकारी को लिखित में आश्वाशन दिया है. यानि जिलाधिकारी की पहल के बाद जैन समाज के संरक्षक राकेश जैन ने बच्ची की पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ले ली है. जिसके बाद जिलाधिकारी ने पत्र लिखकर जैन समाज का धन्यवाद किया है. मासूम बच्ची एक चाय वाली की बेटी है, जो एक निजी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ती है.

रविवार को सहारनपुर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र जैन बाग स्थित श्री दिबंगर जैन मंदिर चल रहे कार्यक्रम पहुंचे थे. जहां, जिलाधिकारी ने वहां मौजूद बच्चों के साथ खूब फोटो खिंचवाई. इस दौरान जैन समाज के लोगों ने जिलाधिकारी से गन्ने का रस पीने का आग्रह किया तो, उन्होंने चाय पीने की इच्छा जताई. इसी बीच लॉर्ड महावीरा स्कूल में कक्षा पांचवी की छात्रा परी सैनी जिलाधिकारी के पास पहुंची. परी सैनी जिलाधिकारी से बोली अंकल नमस्ते. क्या आप मेरे हाथ की चाय पियोगे. जिलाधिकारी ने बच्ची को उसके हाथ की चाय पीने में सहमति जताई. परी अपने पिता की दुकान पर गई और अच्छे से चाय बनाकर ले आई. जब जिलाधिकारी चाय पीने लगे, तो परी के आंखों से आंसू छलक आये.

इसे भी पढ़े-VIDEO, जब खेत में बैठकर खुद फसल काटने लगे डीएम, किसानों से कही ये बात - Crop Cutting In Farrukhabad


बच्ची की आंखों में आंसू देख जिलाधिकारी दिनेश चंद्र भी भावुक हो गए. उन्होंने बच्ची से पूछा, कि आपके पिता क्या करते हैं? तो उसने बताया, कि उनके पिता की चाय की दुकान है. जिसके सहारे बड़ी मुश्किल से उनके परिवार का खर्च चल पाता है. जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में माइक पर भावुक होते हुए बच्ची की शिक्षा का पूरे जीवन भर का खर्च उठाने की घोषणा कर दी. जिलाधिकारी की घोषणा के बाद पूरा पांडाल तालियों के स्व से गूंज उठा. हर कोई जिलाधिकारी दिनेश चंद्र की तारीफ करने लगा. हालांकि, बाद में जैन समाज के संरक्षक राकेश जैन ने जिलाधिकारी को लिखित में पत्र भेजकर बच्ची की पढ़ाई के सम्पूर्ण खर्च की जिम्मेदारी ले ली है.

यह भी पढ़े-शादी समारोह में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर हमला, नाक में लगी चोट, पट्टी कराने के बाद धरने पर बैठे - Attack On Sanjay Nishad

ABOUT THE AUTHOR

...view details