पटना:बिहार के लोग दिवाली और छठ त्योहारमें अपने गांव-घर जाने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन ट्रेन में इन त्योहारों के लिए आप टिकट देखें तो किसी भी ट्रेन में कंफर्म बर्थ या सीट नहीं मिलेगी. तब विकल्प बचता है हवाई जहाज का, लेकिन फ्लाइट का टिकट भी तीन से चार गुना महंगा मिल रहा. इसको लेकर यात्रियों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. कई यात्रियों ने कहा कि सरकार को रेट फिक्स कर देना चाहिए. इससे काफी राहत मिलेगी.
'एयर टिकट रेट को फिक्स करे सरकार':पटना से गोवा जा रहे संदीप गुप्ता का कहना है कि दीपावली में हमें भी लौटना है और एयर टिकट काफी महंगा हो गया है. निश्चित तौर पर जो हालात उस समय का है उससे लगता है कि एयर टिकट का भी रेट सरकार को फिक्स कर देना चाहिए. जिससे हवाई यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी.
फ्लाइट कम होने से रेट ज्यादा देना पड़ रहा:समस्तीपुर से पटना जाकर दिल्ली जाने वाले आनंद विनोद पंडित का भी कहना है कि हवाई जहाज की संख्या कम रहने के कारण ही हम लोगों को ज्यादा किराया चुकाना पड़ रहा है. खासकर दीपावली और छठ के समय में जो स्थिति बनी हुई है उसको देखकर यह कहा जा सकता है कि बिहार में हवाई जहाज की संख्या बढ़ाना ही होगा. सरकार को चाहिए कि पटना और दरभंगा एयरपोर्ट पर हवाई जहाज की संख्या बढ़ाए जिससे कि लोगों को हवाई सफर करने में परेशानी नहीं हो. इससे यह भी होगा कि हवाई टिकट का रेट भी ज्यादा नहीं होगा.
हर साल फ्लाइट के टिकट का यही हाल: वहीं समस्तीपुर के ही दिनेश कुमार बताते हैं कि दीपावली और छठ के समय में अमूमन सभी साल यही हालत होता है, लेकिन इस साल का हालात और ज्यादा खराब है. सभी विमानन कंपनी ने दिल्ली से पटना आने तक का किराया में चार गुना से ज्यादा वृद्धि कर दिया है. अब हम लोग किस तरह से दीपावली और छठ मनाने अपने गांव आएंगे यह मुश्किल लग रहा है.