लखनऊ: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला खेला गया. जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हारा दिया. वहीं भारत की शानदार इस जीत पर लखनऊ में धूम मच गई. रविवार को शहर में बहुत अधिक शादियां थी. इस दौरान जहां-जहां बड़े स्क्रीन लगाए गए थे वहां लोग शादी समारोह के फुटेज की जगह भारत पाक मुकाबले के लाइव विजुअल देखते रहे थे. जैसे ही भारत ने यह मुकाबला जीता. जमकर पटाखे फोड़े गए.
वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भारत की शानदार जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी है. सतीश महाना ने कहा कि यह जीत देशवासियों के लिए गर्व और उत्साह का क्षण है. भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा और टीम वर्क से जीत हासिल की. टीम इंडिया के साथ विशेष रूप से विराट कोहली को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि वे भविष्य में भी इसी तरह देश का मान बढ़ाते रहेंगे. उन्होंने सभी देशवासियों से टीम इंडिया का उत्साहवर्धन जारी रखने की अपील की.
वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत से भारत की टीम ने पूरे देशवासियों का दिल खुश कर दिया.