राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: दीपोत्सव के स्वागत के लिए तैयार माउंट आबू, होटल हो रहे फुल - दिवाली

दिवाली के लिए आबू के बाजार सज गए हैं. सैलानियों के स्वागत के लिए प्रशासन भी मुस्तैद है.

DIWALI IN MOUNT ABU
दीपोत्सव के स्वागत के लिए तैयार माउंट आबू (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2024, 7:15 AM IST

सिरोही :दो दिन दिवाली होने के कारण इस बार दीपोत्सव का त्योहार 6 दिन का रहेगा. इसको लेकर देशभर में तैयारी चल रही है, लेकिन राजस्थान के एकमात्र पर्वत स्थल माउंट आबू पर इस त्योहार को लेकर अलग ही उत्साह है. होटल-रेस्टोरेंट कारोबारी से लेकर स्थानीय प्रशासन भी अब दीपोत्सव की तैयारी में जुट गया है.

इस बार के दीपावली बंपर सीजन को लेकर पर्यटकों को किसी भी प्रकार असुविधा न हो, इसको लेकर प्रशासन मुस्तैद है. विशेष तौर पर पार्किंग की व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है. प्रमुख चौराहे को सजाया जाएगा ताकि माउंट आबू पर्यटकों को आकर्षित कर सके. विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. : गौरव रविंद्र सालुखे, उपखंड अधिकारी, माउंट आबू

होटल में बुकिंग हुई तेज :दीपावली बंपर सीजन को लेकर होटल में बुकिंग में भी तेज दिख रही है. अधिकतर ऑनलाइन बुकिंग पर भरोसा करने वाले पर्यटक 15 दिन पहले ही बुकिंग करना शुरू कर देते हैं. हेरीटेज प्रॉपर्टी में पर्यटकों ज्यादा रुकना पसंद करते है. होटल माउंट रेजिडेंसी की संचालक संगीता सिंघल ने बताया कि अभी तक हमारी होटल में 60% बुकिंग हो चुकी है.

माउंट आबू उपखंड अधिकारी गौरव रविंद्र सालुखे (ETV Bharat Sirohi)

पढ़ें.Rajasthan: जैसलमेर से बंगाली सैलानियों का मोह भंग, नहीं पहुंचे टूरिस्ट, जानिए वजह

लाखों की संख्या में आते हैं सैलानी :ठहराव और फ्लोटिंग दो प्रकार के पर्यटक माउंट आबू में घूमने के लिए आते हैं. पर्यटन विभाग के अनुसार पर्यटक हर सीजन में करीब 21 हजार प्रतिदिन आते हैं, तो वही फ्लोटिंग पर्यटकों की संख्या प्रतिदिन 35 हजार होती है. ऐसे में ठहराव वाले पर्यटक की संख्या करीब सवा लाख होती है. वहीं, फ्लोटिंग पर्यटक करीब 2 लाख माउंट आबू आते हैं.

यहां घूमना पसंद करते हैं पर्यटक :पर्यटकों के लिए आबू में मुख्य आकर्षण केंद्र नक्की झील और गुरु शिखर होता है. इसके अलावा गोमुख आश्रम, वशिष्ठ आश्रम, अचलगढ़, टॉड रॉक, ट्रैवल टैंक, रसिया बालम व हनीमून प्वाइंट पर पर्यटक जाना पसंद करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details