सिरोही :दो दिन दिवाली होने के कारण इस बार दीपोत्सव का त्योहार 6 दिन का रहेगा. इसको लेकर देशभर में तैयारी चल रही है, लेकिन राजस्थान के एकमात्र पर्वत स्थल माउंट आबू पर इस त्योहार को लेकर अलग ही उत्साह है. होटल-रेस्टोरेंट कारोबारी से लेकर स्थानीय प्रशासन भी अब दीपोत्सव की तैयारी में जुट गया है.
इस बार के दीपावली बंपर सीजन को लेकर पर्यटकों को किसी भी प्रकार असुविधा न हो, इसको लेकर प्रशासन मुस्तैद है. विशेष तौर पर पार्किंग की व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है. प्रमुख चौराहे को सजाया जाएगा ताकि माउंट आबू पर्यटकों को आकर्षित कर सके. विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. : गौरव रविंद्र सालुखे, उपखंड अधिकारी, माउंट आबू
होटल में बुकिंग हुई तेज :दीपावली बंपर सीजन को लेकर होटल में बुकिंग में भी तेज दिख रही है. अधिकतर ऑनलाइन बुकिंग पर भरोसा करने वाले पर्यटक 15 दिन पहले ही बुकिंग करना शुरू कर देते हैं. हेरीटेज प्रॉपर्टी में पर्यटकों ज्यादा रुकना पसंद करते है. होटल माउंट रेजिडेंसी की संचालक संगीता सिंघल ने बताया कि अभी तक हमारी होटल में 60% बुकिंग हो चुकी है.