कुचामनसिटी:डीडवाना में बुधवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं को कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा की प्रतिज्ञा दिलाई गई. साथ ही किसान, मजदूर, गरीब, छात्र और आमजन के हितों के लिए हमेशा संघर्षरत रहने के आह्वान किया गया.
सांसद अमराराम ने बीजेपी पर साधा निशाना (ETV Bharat Deedwana) इस दौरान सीकर सांसद अमराराम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की भजनलाल सरकार की नीतियों को आमजन, गरीब विरोधी और पूंजीपतियों की समर्थक करार दिया. उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा को किसान, गरीब, मजदूर व छात्र हित में बताते हुए जनता के मुद्दों पर सड़कों पर उतरने वाली एकमात्र पार्टी बताया. अमराराम ने कहा कि ने डीडवाना और नागौर में गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान की आवाज कम्युनिस्ट पार्टी ने ही उठाई है.
पढ़ें:अब भजनलाल सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरेगी CPIM, सांसद अमराराम ने लगाए ये गंभीर आरोप - CPIM Opens Front In Rajasthan
उन्होंने आरोप लगाया कि भजनलाल सरकार को सत्ता में आए हुए लगभग एक साल हो गया है, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हो सका है. प्रदेश का विकास ठप पड़ा है. हालत यह है कि विधायक की भी कोई सुनवाई नहीं होती, जो लोकतंत्र के लिए हानिकारक है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने नौजवानों को बेरोजगारी और महंगाई का दोहरा दंश दिया है. देश में साम्प्रदायिकता को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं किसानों पर जबरन तीन काले कानून थोपने का प्रयास किया गया, लेकिन अब तक एमएसपी को कानूनी मान्यता नहीं दी गई है. इस अवसर पर राज्य सचिव किशन पारीक, कम्युनिस्ट पार्टी के नेता भागीरथ यादव ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.