उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ कोर्ट में सुनवाई कर रहे जिला जज की तबीयत बिगड़ी, अचानक सीने में उठा दर्द, अस्पताल में कराया गया भर्ती - ALIGARH NEWS

अलीगढ़ कोर्ट में सुनवाई करते समय जज की तबीयत बिगड़ गई, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज चल रहा है.

सुनवाई करते समय जज संजीव कुमार की तबीयत बिगड़ गई.
सुनवाई करते समय जज संजीव कुमार की तबीयत बिगड़ गई. (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2025, 5:54 PM IST

Updated : Feb 18, 2025, 7:21 PM IST

अलीगढ़ :जिला जज संजीव कुमार की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. वह कोर्ट रूम में सुनवाई कर रहे थे. तभी अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ. कोर्ट स्टाफ ने उन्हें रामघाट रोड पर एक अस्पताल में भर्ती कराया.

मंगलवार दोपहर जिला जज संजीव कुमार रोज की तरह अपने कोर्ट में केस की सुनवाई कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत की. पहले तो उन्होंने दर्द को नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन तेज दर्द होने उन्होंने कोर्ट स्टाफ को इसकी जानकारी दी.

डॉक्टरों ने बताया चेस्ट पेन:बिना समय गवांए कोर्ट स्टाफ रामघाट रोड स्थित वरुण ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जांच करने पर पता चला कि चेस्ट पेन था, हार्ट अटैक नहीं था. अस्पताल प्रशासन ने बताया, जज संजीव कुमार की हालत अब स्थिर और पहले से बेहतर है.

न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल पहुंचे :अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उन्हें अभी निगरानी में रखा गया है. पूरी तरह से स्वस्थ होने पर उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. वहीं कई न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल पहुंचे और हालचाल जाना.

न्याय विभाग की ओर से इस मामले में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, जज संजीव कुमार पूरी तरह खतरे से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें:क्या है अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला ? जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल के दी जमानत - SUPREME COURT

यह भी पढ़ें:अब्दुल्ला आजम खान के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ, शत्रु संपत्ति मामले में मिली जमानत - RELIEF TO ABDULLAH AZAM

Last Updated : Feb 18, 2025, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details