अलीगढ़ :जिला जज संजीव कुमार की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. वह कोर्ट रूम में सुनवाई कर रहे थे. तभी अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ. कोर्ट स्टाफ ने उन्हें रामघाट रोड पर एक अस्पताल में भर्ती कराया.
मंगलवार दोपहर जिला जज संजीव कुमार रोज की तरह अपने कोर्ट में केस की सुनवाई कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत की. पहले तो उन्होंने दर्द को नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन तेज दर्द होने उन्होंने कोर्ट स्टाफ को इसकी जानकारी दी.
डॉक्टरों ने बताया चेस्ट पेन:बिना समय गवांए कोर्ट स्टाफ रामघाट रोड स्थित वरुण ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जांच करने पर पता चला कि चेस्ट पेन था, हार्ट अटैक नहीं था. अस्पताल प्रशासन ने बताया, जज संजीव कुमार की हालत अब स्थिर और पहले से बेहतर है.