गिरिडीह: जिला साउंड एसोसिएशन ने पांचवा सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में रक्तदान करने वाले लोगों के साथ-साथ कोरोना काल में लोगों को सेवा देने वाले डीजे संचालक के अलावा समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुदिव्य कुमार मौजूद रहे.
संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट (ETV BHARAT) सदर विधायक ने कहा कि किसी भी त्योहार, शादी और किसी भी कार्यक्रम का माहौल बनाने में साउंड सिस्टम के संचालकों की भूमिका बेहद अहम रहती है. राजनीतिक दल के बड़े आयोजन को भी सफल बनाने में साउंड सिस्टम संचालकों का योगदान रहता हैं. इसके अलावा एसोसिएशन के सदस्य सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
नगर भ्रमण कर दिखायी एकता
इस कार्यक्रम से पहले एसोसिएशन के सदस्यों ने नगर भ्रमण किया. इस दौरान सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी में दो माह का समय लगा. कार्यक्रम में दूसरे जिले के भी लोग शामिल हुए. उन्होंने यह भी कहा कि सदस्य सड़क से लेकर सदन का लक्ष्य रखे हुए हैं. इस दौरान आधुनिक मशीनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई.
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, साउंड एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरेन्द्र बब्बर, धनबाद अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, कोडरमा अध्यक्ष बैजनाथ यादव, मोहद अशरफ, आनंद परिध, कांग्रेस नेता नरेश वर्मा, वार्ड पार्षद सुमित कुमार समेत कई गणमान्य शामिल हुए. कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला साउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव के अलावा संजय सिंह, सुरेश सिंह, इरफान अंसारी, मुस्ताक आलम, किशोर वर्मा, रविंद्र वर्मा, जगदीश, अमर कुमार, विजेंद्र मंडल, जितेंद्र कुमार, संजय ठाकुर, रवि राम,अजित पाठक, आजाद अंसारी, चेतन दास, बिनोद दास, मेघलाल मंडल, सबदर अली, राजेश पंडित, अजय शिवानी आदि का सराहनीय योगदान रहा.
ये भी पढ़ें:वनरक्षियों की हड़ताल 17वें दिन भी जारी, बगोदर और सरिया में वनरक्षी धरने पर बैठे
ये भी पढ़ें:उत्पाद सिपाही बहाली के बीमार अभ्यर्थी का सरकारी टूल कर रहा स्टूल पर इलाज, बिना बेड बैठा कर चढ़ाया सलाईन और सीएस कह रहे सब ठीक है