उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch: टोल फ्री न करने पर घुमाकर कर्मचारियों पर ही चढ़ाई कार, फेंके गमले, पथराव और मारपीट

हापुड़ जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो बुधवार देर शाम का है. पिलखुवा कोतवाली स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर दो कार सवार युवकों और टोल प्लाजा कर्मियों के बीच टोल के लेन-देन को लेकर बहस हुई. इसके बाद आरोपी कार सवार युवक टोल कर्मियों को टक्कर मारते हुए भाग निकले.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 10:53 AM IST

Updated : Feb 2, 2024, 11:58 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

सामने आया यह वीडियो.

हापुड़ : जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में टोल प्लाजा पर मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मारपीट का यह वीडियो पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा का बताया जा रहा है. टोल प्लाजा पर पैसे के विवाद को लेकर कार सवार युवकों और टोलकर्मियों में मारपीट हो गई. टोल कर्मचारियों ने कार सवार युवकों पर मारपीट और पथराव करने का आरोप लगाया है. आधा दर्जन टोलकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. छिजारसी टोल प्रबंधक ने कोतवाली में अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि जनपद हापुड़ के पिलखुवा छिजारसी टोल प्लाजा प्रबंधक बनी सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बुधवार की देर रात लेन नंबर 15 व 16 पर चार कार आकर रुकीं और बिना टोल शुल्क दिए ही वहां से बाहर निकलने की बात कार सवार युवक कहने लगे. इसी दौरान मौके पर पहुंचे टोल के शिफ्ट इंचार्ज मिथिलेश तिवारी ने कार सवार युवकों से टोल शुल्क देने की बात कही. आरोप है कि चारों कार सवार करीब 15 से 20 युवकों ने बूम बैरियर हटाकर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस दौरान युवकों ने शिफ्ट इंचार्ज मिथिलेश तिवारी, टीसी रंजीत कुमार, टोलकर्मी मनोज कुमार, अभिषेक, आकाश तोमर और जयंत पर गमले व अन्य सामान फेंकना शुरू कर दिया. जिससे छह टोलकर्मी घायल हो गए. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

इस पूरे मामले पर पिलखुवा कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी का कहना है कि टोल प्रबंधन ने अज्ञात युवाओं के खिलाफ तहरीर दी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Watch Video : नगर पंचायत बना जंग का मैदान, ईओ और अध्यक्ष में जमकर मारपीट

यह भी पढ़ें : पुलिस चौकी के सामने बीच सड़क पर दबंगों ने दंपत्ति को पीटा, लोग देखते रहे तमाशा, देखें VIDEO

Last Updated : Feb 2, 2024, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details