अंबाला: अंबाला से होकर दिल्ली जाने वाली हापुड़ एक्सप्रेस में की जनरल बोगी में सीट पर बैठने को लेकर दो सवारियों में बहस हो गई. जिसके बाद एक शख्स ने राजलू गढ़ी और सोनीपत रेलवे स्टेशन के बीच में चलती ट्रेन की बोगी से दूसरे को नीचे फेंक दिया. जिससे कि युवक की मौत हो गई. जैसे ही सोनीपत जीआरपी थाना पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली, तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
आरोपी ने चलती ट्रेन से युवक को फेंका: पुलिस ने इस मामले आरोपी को दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश का रहने वाला जहीर खान नाम का युवक लुधियाना से हापुड़ एक्सप्रेस में सवार होकर दिल्ली आ रहा था. जनरल बोगी में उसका सुरेंद्र निवासी पठानकोट के साथ सीट पर बैठने को लेकर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि जब ट्रेन देर रात सोनीपत के राजलू गढ़ी स्टेशन पर पहुंची, तो सुरेंद्र ने जहीर खान को ट्रेन से नीचे फेंक दिया. जिससे जहीर खान की मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: सूचना सोनीपत जीआरपी थाना पुलिस को मिली. पहले तो पुलिस के शव को कब्जे में लिया और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई भिजवाया और बाद में दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुरेंद्र को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. वहीं जहीर खान के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है.