नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी के परीक्षा परिणाम को लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है. बताया जा रहा है कि 22 जुलाई को एनटीए द्वारा सीयूईटी का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है. इस परीक्षा परिणाम का इंतजार 281 से ज्यादा विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं को है.
15 मई से 29 मई के बीच आयोजित की गई CUET UG की परीक्षा में 13 लाख 80 हजार छात्र छात्राओं ने भाग लिया था. उन्हें अब अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार है. परीक्षा परिणाम जारी होने पर अभ्यर्थी exams.nta.ac.in/CUET-UG पर चेक कर सकते हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू और जामिया में प्रवेश के इच्छुक प्रत्याशियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार है. परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद इन विश्वविद्यालयों में भी दाखिला प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
ये भी पढ़ें: सीयूईटी से पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले वाले विश्वविद्यालय की सूची में जेएनयू का नाम नहीं, छात्र नहीं कर पा रहे आवेदन
वहीं, दिल्ली के राज्य विश्वविद्यालय अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा भी इस परीक्षा परिणाम का इंतजार है. उल्लेखनीय है कि 29 मई को सीयूईटी यूजी की परीक्षा समाप्त होने के बाद एनटीए द्वारा 30 जून परीक्षा परिणाम घोषित करने की संभावित तारीख बताई गई थी. लेकिन, उससे पहले ही 4 जून को नीट यूजी की परीक्षा में गड़बड़ी सामने आने के बाद व्यापक स्तर पर एनटीए का विरोध शुरू हो गया था, जिसके बाद एनटीए के अधिकारी नीट यूजी में हुई गड़बड़ियों को सुधारने में लग गए. इसके चलते सीयूईटी का परीक्षा परिणाम जारी करने में देरी हुई है.
इसके अलावा सीयूईटी परीक्षा आयोजन के दौरान कुछ छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर असुविधाओं का सामना करना पड़ा था इसकी वजह से उनका पेपर शुरू होने में देरी हुई थी. इस तरह की आपत्तियों को दर्ज करने के लिए एनटीए सीयूईटी यूजी के अभ्यर्थियों को मौका दिया था. इन आपत्तियों में से जो आपत्तियां सही पाई गई उनमें करीब 1000 अभ्यर्थियों को 19 जुलाई को पुनः परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया था.
अब पुनः परीक्षा आयोजित होने के बाद से ही मुख्य परीक्षा और पुनः परीक्षा दोनों का परीक्षा परिणाम एक साथ 22 जुलाई को जारी होने की अटकलें शुरू हो गई हैं. हालांकि, एनटीए की ओर से आधिकारिक तौर पर 22 जुलाई को सीयूईटी यूजी का परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर न ही कोई पुष्टि की गई है और न ही कोई खंडन किया गया है. इसलिए अधिकतर संभावना यही है कि सोमवार को परीक्षा परिणाम जारी किया जा सकता है. बता दें कि डीयू में स्नातक की 71000 सीटों, जेएनयू में 1000 से ज्यादा सीटों और अंबेडकर विश्वविद्यालय में 3000 से ज्यादा सीटों पर सीयूईटी यूजी के माध्यम से ही दाखिले होने हैं.
ये भी पढ़ें: CUET UG की 'आंसर की' जारी, NTA ने स्टूडेंट्स को दिए कई नए विकल्प, जानें क्या-क्या है सुविधा