प्रयागराज:केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट के पेश होने के बाद महाकुंभ में मौजूद साधु-संतों ने संतुष्टि जताते हुए जनहितकारी बताया है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालका नंद गिरी ने बजट की सराहना की है.
महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मठ मंदिरों के पुनर्निर्माण और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी बजट में प्रावधान किया है. सरकार ने आम जनता का ध्यान रखते हुए सभी के हित को देखते हुए बजट पेश किया है. केंद्र सरकार द्वारा आम बजट में इनकम टैक्स की लिमिट बढ़ाए जाने का भी संतों ने स्वागत किया है. रवींद्र पुरी ने कहा कि मोदी सरकार के आम बजट में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ करने का प्रयास किया गया है. देश के कई हिस्सों के साथ ही प्रयागराज में भी मठ मंदिरों का जीर्णोद्धार किया गया है. यहां पर पंचकोसी परिक्रमा भी बेहतर तरीके से होने लगी है. मोदी-योगी सरकार ने पहले ही उज्जैन और काशी में कॉरिडोर बनाकर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया है. साथ ही धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने से उस जिले के आम जन का भी फायदा हो रहा है, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है.