झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीता सोरेन किस परिस्थिति में कर सकती हैं घर वापसी, झामुमो में शामिल होने को लेकर पार्टी ने क्या कहा यहां जानिए - SITA SOREN JOINING JMM

सीता सोरेन के बीजेपी को छोड़कर झामुमो में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है. इस मामले में झामुमो ने क्या कहा यहां जानिए.

SITA SOREN JOINING JMM
सीता सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 1, 2025, 9:22 PM IST

रांची: पूर्व विधायक और दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन की फिर से भाजपा छोड़ झारखंड मुक्ति मोर्चा में वापसी को लेकर झारखंड की राजनीतिक चर्चा तेज है. एक तरफ जहां इस मामले में भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध ली है, तो वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता का बयान भी काफी मायने रखता है.

झामुमो और बीजेपी प्रवक्ता का बयान (ईटीवी भारत)



सीता सोरेन को लेकर कभीं नहीं रही असम्मान की भावना- मनोज पांडेय

सीता सोरेन के दोबारा झामुमो में शामिल होने को लेकर तेज हुई चर्चा पर पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता मनोज पांडेय ने कहा कि 'झामुमो में सीता सोरेन के प्रति कभी असम्मान की भावना नहीं रही. हेमंत सोरेन या शिबू सोरेन की इच्छा होगी तो कोई भी पार्टी में शामिल हो सकता है. सीता सोरेन तो इस घर की बहू हैं. वे दिवंगत दुर्गा सोरेन की धर्मपत्नी हैं'

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने आगे कहा कि हम लोगों ने कभी भी उनके प्रति असम्मान की भावना नहीं रखी, कभी अमर्यादित बातें नहीं की. मनोज पांडेय ने कहा कि अगर वह आती हैं और पार्टी को लगता है कि उनकी वापसी से पार्टी और मजबूत होगी तो उनका स्वागत है.

भाजपा के प्रवक्ताओं ने साधी चुप्पी

पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव से ठीक पहले झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल होने वाली शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन के फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने की चर्चा पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता यह कहते हुए कोई बयान नहीं दिया कि चम्पाई सोरेन-सीता सोरेन पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं. अखबारों में सीता सोरेन का इंटरव्यू छपा है, लेकिन अभी उस पर आधिकारिक रूप से वक्तव्य देने की स्थिति में नहीं हूं.


ऐतिहासिक होगा दुमका में पार्टी का 46 वां स्थापना दिवस- झामुमो

दुमका के गांधी मैदान में 02 फरवरी को होने वाले झामुमो स्थापना दिवस कार्यक्रम को पार्टी ने ऐतिहासिक बताया है. पार्टी नेताओं ने कहा कि इस बार का स्थापना दिवस समारोह के लिए ज्यादा जोश और उत्साह हर तरफ दिख रहा है. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि देश दुनिया मे शायद एक मात्र दुमका में ऐसा संभव होता होगा कि पार्टी की स्थापना दिवस पर अपने प्रिय नेता के विचार सुनने के लिए ठंडी रात में भी पूरी रात जागते हैं.

ये भी पढ़ें:

सीता सोरेन की झामुमो में होने जा रही है वापसी? सीएम हेमंत की भाभी ने कहा- आना जाना लगा रहता है

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने फिर की सीता सोरेन पर टिप्पणी, जानिए क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details