रांची: राजधानी रांची में अगर आप किसी संकट में हैं तो आप एक स्कैन के जरिए पुलिस की हेल्प पा सकते हैं. इसके लिए राजधानी में डायल 112 को क्यूआर कोड से जोड़ दिया गया है. इस क्यूआर कोड की कॉपी ऑटो, बस और एटीएम सहित शहर के विभिन्न स्थानों में लगा दिया गया है, जिसे स्कैन कर के आप कभी भी पुलिस की मदद ले सकते हैं.
ऑटो और एटीएम में भी लगाए गए क्यूआर कोड
राजधानी रांची में पुलिस व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत डायल 112 के क्यूआर कोड को राजधानी के 10 हजार ऑटो, बीस दर्जन एटीएम सहित स्कूल - कॉलेज में लगाया गया है. बुधवार को रांची डीआईजी अनूप बिरथरे, एससपी चन्दन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता सहित कई पुलिस अधिकारियों ने खुद फील्ड में उतरकर ऑटो सहित कई जगह 112 के क्यूआर कोड को लगाने का काम किया.
रांची डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि डीजीपी अनुराग गुप्ता के प्रयास से डायल 112 के लिए पुलिस के टेक्निकल सेल ने क्यूआर कोड डेवलप किया है. क्यूआर कोड पर अगर आप मोबाइल से स्कैन करेंगे तो वह तुरंत 112 से कनेक्ट हो जाएगा. यदि आप किसी विपत्ति में या फिर किसी तरह की कोई समस्या में फंसे हुए हैं तो तुरंत आपको पुलिस की सहायता मिलेगी. रांची डीआईजी ने बताया कि वर्तमान में सभी लोग स्मार्टफोन रखते हैं और मोबाइल फ्रेंडली भी हैं. अगर ऐसे लोग थोड़े से जागरूक होंगे तो खुद की मदद तो कर ही पाएंगे, साथ ही जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है उनकी मदद भी कर पाएंगे.
इस तरह मिलेगी पुलिस की मदद