धौलपुर: आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिया का पुरा गांव के नजदीक रविवार शाम को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने पुलिस को जानकारी देकर घटनास्थल पर बुलाया. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. डेड बॉडी को पुलिस ने मुर्दाघर में रखवा दिया है.
जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय राजेंद्र पुत्र जगनमोहन कुशवाह निवासी उदय का पुरा मनिया कस्बे में घरेलू सामान खरीदने गया था. युवक बाइक से वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान सिया का पुरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने घटना से मनिया थाना पुलिस को अवगत कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें :हाईवे पर CNG गैस टैंकर पलटने से मचा हड़कंप, पुलिसकर्मी की सूझ-बूझ से बची ड्राइवर की जान - CNG GAS TANKER ACCIDENT
जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना से पुलिस ने परिजनों को अवगत कराया. युवक की मौत की खबर से परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक राजेंद्र के तीन बेटे हैं. बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.
उधर घटना को लेकर थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है. आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 70 जिंदा पशु कराया मुक्त : वहीं, एक दूसरे मामले में मनिया थाना पुलिस ने आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर दो लोडिंग गाड़ी को पकड़ा है. चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर 70 जिंदा पशुओं मुक्त कराया है. आरोपी पशुओं को उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे. मनिया थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में पशु तस्करों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
चार पशु तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur) उन्होंने बताया कि शनिवार रात्रि को स्थानीय मनिया थाना पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर से इनपुट मिला कि मध्य प्रदेश की तरफ से दो लोडिंग गाड़ियों में पशु तस्कर पशुओं को भरकर धौलपुर जिले की सीमा में होकर उत्तर प्रदेश तस्करी करके ले जा रहे हैं. सूचना के आधार पर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी कराई गई. इस दौरान पुलिस ने दो लोडिंग गाड़ियों को पकड़ा है, जिनके अंदर ठूंस-ठूंस कर भरे हुए 70 जिंदा पशुओं को मुक्त कराया गया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम की तमाम धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.